सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने बांधवगढ़ और संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा,सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

Editor in cheif
5 Min Read
शहडोल (संवाद) । अजब -गजब है म प्र,पर्यटन विविधताओं से भरा पड़ा है हमारा प्रदेश। रेवांचल में सरसी आईलैंड देखने पर गोवा और अंडमान निकोबार की अनुभूति हो रही है। हमारा मध्यप्रदेश विविधताओं तथा विभिन्न विशिष्टताओं से भरा हुआ है, प्रदेश का पर्यटन दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है। देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेष लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है । वर्तमान में प्रदेष मे जन कल्याण पर्व पखवाडा मनाया जा रहा है । जिसके माध्यम से प्रतिदिन प्रदेष के विकास को नये आयाम दिये जा रहे है ।
जन कल्याण पखवाडे में प्रतिदिन नई शुरूआत की जा रही है। प्रदेष के पर्यटन विकास निगम व्दारा 29 करोड रूपये की लागत से बाण सागर की टापू मे पांच हेक्टेयर में सरसी आईलैंड को खूबसूरती से विकसित किया गया है । इससे प्रदेष के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा ।   प्रदेष के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव शहडोल जिले में बाण सागर डैम में स्थित सरसी आईलैंड के लोकार्पण को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर प्रदेष के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र्र भाव सिंह लोधी, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल , शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा विषेष रूप से उपस्थित रहे । मध्यप्रदेष पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डा इलैया राजा टी ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व तथा संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा । बाणसागर डैम में जल पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने विंन्ध्य प्रदेष की बाल कलाकार जिसने मात्र 14 वर्ष में प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है, से मुलाकात की, कुषलक्षेम पूछी । गीत सुना तथा 51 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होने सरसी आईलैंड में आये लोक कलाकारों , संगीत मंडलियो के प्रत्येक सदस्य को पांच-पांच हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की । बिरहुलिया से आए लोक कलाकार दल ने परंपरागत जन जातीय नृत्य कर्मा एवं शैला से मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया।

सुविधाओं का मुख्यमंत्री जी ने किया अवलोकन

प्रदेष के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने सरसी आईलैंड में पर्यटको के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन किया । आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासीय कक्ष,रेस्टोरेंट एवं बार, कान्फ्रेस हाल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया तथा अन्य खेल सुविधाएं जैसे बैट मिंटन, टेबिल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वालीवाल, साइकिलिंग आदि की सुविधाएं , लैड स्केपिंग एवं गार्डन का विकास , 40 किलो वाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है।
सरसी आईलैड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर एवं इटमा घाट जिला उमरिया से जोडा गया है। वोट क्लब एवं जेटटी चार स्पीड वोट , एक जेट स्की, मिनी क्रुज, ड्रायवर डारमेट्री, पार्किग, कैफेटेरिया तथा जन सुविधाएं विकसित की गई है। मुख्यमंत्री जी ने सरसी आईलैंड पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन भी किया तथा पर्यटन विकास निगम के प्रयासों की सराहना की।मुख्यमंत्री जी ने सरसी आईलैंड पर आधारित ब्रोषर का विमोचन भी किया ।

मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने जल पर्यटन का उठाया लुत्फ

प्रदेष के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने सरसी आईलैंड में वोट क्लब का निरीक्षण करते हुए जल पर्यटन भी किया । इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम व्दारा नौकायान दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए है । पहला पुरस्कार 15 हजार रूपये षिव कुमार को, दूसरा पुरस्कार 10 हजार रूपये शुभकरण तथा तीसरा पुरस्कार पांच हजार रूपये अनिल कुमार को प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर प्रदेष के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र्र भाव सिंह लोधी, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल , मध्यप्रदेष पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डा इलैया राजा टी , शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा ने भी जल पर्यटन किया ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *