कोतवाली प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने लाखों का मसरूका किया बरामद, 6 चोरियों का किया खुलासा

Editor in cheif
2 Min Read

” चोरों के कब्जे से 03 मोटरसाइकिले, 02 लैपटॉप सहित सोने के आभूषण बरामद लाखों का मसरूका बरामद साथ ही 06 चोरों को किया गिरफ्तार।”

मोहम्मद शकील शहडोल। थाना कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरियों की पता-साजी तथा चोरियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विगत कई दिनों से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस प्रयास कर रही थी ! इसी क्रम में कल दिनांक 28-01-22 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर सूचना मिली कि नरसहरा तालाब के पास रहने वाला अभिषेक सिंह कुशराम उर्फ रावण अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शहर में तीन-चार जगह चोरी किया है ! इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर संदेही अभिषेक सिंह कुशराम व उसके साथीदारान मोहम्मद शफीक व एक अन्य अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर शक्ति से पूछताछ कर उनके कब्जे से 03 अलग-अलग चोरियों का माल 02 लैपटॉप तथा सोने का 01 मंगलसूत्र (लॉकेट व गुरिया) तथा सोने की 3 अंगूठियां बरामद की गई है उक्त आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों मुकेश केवट तथा रोहित सिंह कुशराम के साथ मिलकर पूर्व में कुल 3 मोटरसाइकिले (1 अपाचे मोटरसाइकिल घरौला मोहल्ला से, 1 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल कृष्णा कॉलोनी से तथा 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से ) चोरी किए हैं ! जिन्हें अपने साथियों राकेश साहू तथा सुनील परस्ते निवासी ग्राम दरौडी थाना जयसिंहनगर को बेचा है ! इस पर रोहित कुशराम, राकेश साहू तथा सुनील परस्ते को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 मोटरसाइकिले जप्त की गई है। उक्त चोरियों में शामिल अन्य आरोपी मुकेश केवट, गगन सिंधी व गोलू रजक अभी फरार है !जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। चोरों की इस गैंग को पकड़ने तथा उनसे चोरी के मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला के साथ उप निरीक्षक सुभाष दुबे,सउनि कन्हैया लाल,सउनि कामता पयासी, प्रधान आरक्षक 44 महेंद्रपाल, प्रधान आरक्षक 316 निखिल श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक 224 अरविंद पयासी तथा आरक्षक 589 मायाराम की प्रमुख भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *