एक्शन मोड में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, लगातार दौर कर निर्माण कार्यों रखी जा रही नजर

Editor in cheif
3 Min Read
Collector Priyank Mishra is constantly 
keeping an eye on Amrit Sarovar and 
other construction works started in the 
gram panchayats of all the districts of 
the district. Information is being 
collected by visiting all the areas of 
the district. The collector is in action 
mode on the negligence and erring people, 
it is clearly his instruction that if 
anyone messes up, then he will not be 
saved.
कटनी (संवाद)। जिले के सभी जनपदों के ग्राम पंचायतो में शुरू हुए अमृत सरोवर और अन्य निर्माण कार्यो पर लगातार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा नजर बनाए हुए है। जिले के तमाम क्षेत्रों का भ्रमण कर जानकारी ली जा रही है। लापरवाही और गड़बड़ी करने वालो पर कलेक्टर एक्शन मोड में है साफतौर पर उनका निर्देश है कि कोई भी हो गड़बड़ी करेगा तो बचेगा नही।  इसके अलावा अमृत सरोवरों की गुणवत्ता और बारिश का पानी अधिक से अधिक संग्रहित किया जा सके, इसको लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यों का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों के साथ जिले की विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर अमृत सरोवर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम बरहटा निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर के कार्य को देखा और ग्रामीणों से भी चर्चा की। सरोवर में अधिक से अधिक बारिश का पानी ठहर सके, इसका ध्यान रखने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बरहटा में पेयजल समस्या की जानकारी मिली, जिसपर उन्होंने अधिकारियों से तत्काल पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश प्रदान किए।
बरहटा ग्राम के बाद कलेक्टर श्री मिश्रा बंजारी गांव पहुंचे और अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण कर जानकारी ली। बंजारी में बन रहे अमृत सरोवर का कार्य पूरा होने के बाद उसमें मछली पालन कराने और गांव में पोल्ट्री शेड का निर्माण कराने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए। बंजारी में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पट्टा देने के संबंध में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने पात्रों को पट्टा प्रदान करने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए।
बंजारी के बाद चौरा गांव पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा ने बनाए जा रहे अमृत सरोवर के कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लाजरूस केरकेट्टा, जनपद पंचायत सीईओ राकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *