Once a usurer entraps simple and innocent people in the district in his web, he remains trapped for life, and he can never recover from it. Since this entire area is tribal dominated, people take loans in case of need or need. At first these moneylenders take bank passbooks and ATMs, checks or keep land papers and ornaments and lend them with great love to the needy. But as soon as they are caught, their nature changes. And then starts someone. Benefit of compulsion. The indebted person loses by giving a loan but he cannot get rid of the debt.
डिंडौरी (संवाद)। जिले में सीधे-साधे और भोले-भाले लोंगो को सूदखोर एक बार अपने मकड़जाल में फंसा लिए तो वह जीवनभर फंसा रहता है,और वह उससे कभी नही उबर पाता है। चूंकि यह पूरा इलाका आदिवासी बाहुल्य है ऐसे में लोग किसी जरूरत या आवश्यकता पड़ने पर उधार लेते है। पहले तो ये सूदखोर बैंक पासबुक और एटीएम,चेक लेते है या जमीन के कागज और गहने रख लेते और बड़े प्यार से जरूरत मंद को उधार दे देते है।लेकिन उनकी गिरफ्त में आते ही उनका स्वभाव बदल जाता है।और तब शुरू होता है किसी की मजबूरी का फायदा। कर्जदार इंसान कर्जा दे देकर हार जाता है लेकिन उसे कर्जे से मुक्ति नही मिल पाती।
इसी के मद्देनजर कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से दुग्ध डेयरी खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे जिले में दुग्ध उत्पादन में बढोत्तरी होगी और साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कलेक्टर श्री झा ने अधिक ब्याज वसूलने वाले और गैर पंजीकृत साहूकारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति साहूकार विनियम (संशोधन)-2021 के प्रविधानों को लागू कर दिया गया है। पंजीकृत साहूकार यदि प्रविधानों का उल्लंघन करता है तो उसे कारावास और अर्थदण्ड से दंडित किया जाएगा। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ0 संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, एलडीएम डिंडौरी श्री मोहन चौहान, उप महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती राधिका कुसरो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत स्टॉप डेम/तालाब निर्माण कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लगातार निर्माण एवं मरम्मत कार्यां की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कार्य स्थलों में पेयजल और छाया के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है। कलेक्टर श्री झा ने जिले के सभी ग्रामों में 3 किलोमीटर तक सड़क किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। कलेक्टर श्री झा ने एनआरएलएम के माध्यम से मुनगा पाउडर तैयार करने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुनगा और आम के वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए उद्यानिकी विभाग को पर्याप्त पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में जल्द ही जल जीवन मिशन के कार्यां को संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा है। गौशालाओं में मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने पेयजल समस्या निवारण के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने को कहा है। उन्होंने पेयजल समस्या निवारण में लापरवाही बरतने के कारण उपयंत्री पीएचई डिंडौरी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने संस्कृत विद्यालय के लिए भवन एवं परिसर निर्माण कार्यां को शीघ्र पूरा करने को कहा है। ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र में संस्कृत विद्यालय को प्रारंभ किया जा सके।
कलेक्टर श्री झा ने आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के शिकायत निराकरण एवं अन्य विभागीय कार्यां की प्रगति में कमी पाए जाने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को नोटिस जारी करने को कहा है। कलेक्टर श्री झा ने इसी प्रकार से संबल योजना, आयुष्मान भारत कार्ड जेनरेट की प्रगति, आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरण, रामगुड़ा से दुनिया बघाड़ तक सड़क निर्माण एवं घाट कटिंग, पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान, जाति प्रमाण पत्र अभियान तथा टीकाकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।