हीरा विश्वकर्मा कटनी (संवाद)।
Kotwali police station, Katni police
has recovered valuables worth five and
a half lakh including gold and silver
jewellery, mobile and stolen from the
house of Gulab Chand Gupta, resident of
Dubey Colony, while arrested two accused
involved in the theft.
कोतवाली थाना पुलिस ने दुबे कालोनी निवासी गुलाब चंद गुप्ता के घर से चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल मिलाकर साढ़े पांच लाख के कीमती सामान बरामद किया है वहीं चोरी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार दिनांक 18अप्रैल 2022 को फरियादी विनीत कुमार पिता स्व . गुलाब चंद गुप्ता उम्र 49 वर्ष निवासी दुबे कालोनी कटनी द्वारा थाना कोतवाली कटनी में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई कि पत्नि व बच्चे छुट्टियों में मझगवा जिला सतना गए थे और मैं दिनांक 17अप्रैल 22 को रात्रि में करीब 9.00 बजे विवाह समारोह में शामिल होने होटल टीजीएस गया था।रात में करीब 01.00 बजे जब घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है , घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है तथा अलमारी में रखे नगद 50 हजार व सोने,चांदी के जेबर नहीं है ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अपराध.क्र 255/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर मामले को विवेचना में लिया गया । जिसके बाद दिनांक 24अप्रैल 2022 को फरियादी की पत्नि अपने मायके से वापस आकर बताई कि घर से करीब 05 लाख रूपये की कीमत का सामान चोरी हुआ है ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के निर्देशन में अति ० पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर माल मुल्जिम की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी अजय बहादुर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को रबर फैक्ट्री रोड़ निवासी निखिल गोयल एवं सोनू पटेल जो कि ग्राम कंधई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ़ उ.प्र . का घटना स्थल के आसपास घूम रहे थे।
सूचना पर संदेहियों की पता तलाश की गई जो दिनांक 28अप्रैल 22 को संदेही निखिल गोयल के मिलने पर पूछताछ करने पर अपने साथी सोनू उर्फ सुरेश पटेल नि . ग्राम कधई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ़ उ.प्र . हाल नि . कंचनपुर आधारताल जिला जबलपुर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किय।
आरोपी निखिल गोयल के कब्जे से 1,07,000 रूपये का मशरूका बरामद किया गया । तदोपरांत दूसरे आरोपी सोनू उर्फ सुरेश पटेल को कंचनपुर आधारताल जिला जबलपुर से गिरफ्तार करते हुए 4,29,400 रूपये का मशरूका बरामद किया गया। आरोपी सोनू उर्फ सुरेश पटेल ने चोरी में मिले नगद रूपयों से 01 मोबाईल विवो कंपनी का कीमती 28500 रू का दिनांक 18.04.2022 को ही खरीदा था। जिसे भी बरामद किया गया है।जप्त मशरूका व कीमत- दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल मशरूका करीब 05 लाख 40 हजार रूपये जप्त किये गए।
इस तरह आरोपी निखिल गोयल के कब्जे से सोन – चांदी के जेबर कीमती 01 लाख 07 हजार रूपये 2. आरोपी सोनू उर्फ सुरेश पटेल के कब्जे से सोने – चांदी के जेबर व 01 विवो कंपनी का मोबाईल कुल कीमती 04 लाख 29 हजार 400 रूपये पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका अधीक्षक महोदय सुनील जैन के निर्देशन में अति 0 पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी TI अजय बहादुर सिंह , उनि . रामचंद्र शुक्ला , सउनि , कप्तान सिंह , प्र.आर. अनिल सेंगर , वीरेन्द्र सिंह , वीरेन्द्र तिवारी , पुष्पराज सिंह , आरक्षक अजय प्रताप , उपेन्द्र सिंह , अमित सिंह तथा सायबर सेल कटनी से प्रशांत विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है ।