In the presence of Collector Smt. Vandana Vaidya, a meeting of the deadline was organized today in the Virat Auditorium of the Collector’s office. In the meeting, the Collector, while reviewing the pending cases related to crop payment of farmers, directed the District Food Supply Controller that payment of crops of any farmer should not remain pending. In the meeting, the Collector instructed the District Food Supply Controller and GM Cooperative to make all fair price ration shops in the district as CSC centers and the benefits of CSC center should also be told. In the meeting, the Collector said that all the eligible beneficiaries of Ayushman Yojana, who come for ration in government fair price shops, should be made Ayushman cards.
शहडोल (संवाद)। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने किसानों के फसल भुगतान संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि किसी भी किसान के फसलों का भुगतान लंबित न रहें। बैठक में कलेक्टर ने जिले की सभी उचित मूल्य राशन की दुकानों को सीएससी सेंटर बनाने के निर्देश जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं जीएम सहकारिता को दिए और सीएससी सेंटर के फायदें भी बताये जाएं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन के लिए आने वाले सभी आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड़ के फायदें भी हितग्राहियों को बताएं कि वे स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 5 लाख रूपये का निःशुल्क उपचार उन्हें मिल सकेगा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में बच्चों के वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की और 12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देशित किया कि वे शत-प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं साथ ही उनकी इंट्री भी पोर्टल में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 से 17 वर्ष के जिन बच्चों का द्वितीय डोज डव्यू है कार्ययोजना बनाकर सभी बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जाए।
बैठक में जिले में खराब हैंडपंपों को तत्काल सुधारने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को कहा कि विकासखण्डवार खराब हैंडपंपों की समीक्षा कर उन्हें तत्काल सुधारवाया जाएं जिससे लोंगों गर्मी के मौसम पेयजल की समस्या न हो। इसी प्रकार जिले के सभी खराब ट्रांसफार्मर सुधारे जाएं। कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि जिले के समस्यामूलक ग्रामों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाएं जिससे उन ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं जो नही है उन्हें क्रियान्वित किया जा सकें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत लोंगो को न हो अतः प्राइवेट बोरिंग प्रतिबंधिति की गई है। यादि कोई भी समक्ष अधिकारी के अनुमति के बोरिंग करेगा तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावा आपत्तियों का निराकरण करनेे के लिए सभी प्रकरणों को बीमा कम्पनियों को भेजा जाए। कलेक्टर ने वन विभाग सहित सभी विभागांे के डीडीओ अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालय के फेल ट्रांजेक्सन को अपडेट कराएं। बैठक में कलेक्टर ने एलडीएम को निर्देशित किया कि केसीसी में प्रगति लाने के लिए लगातार प्रयास किये जाए और सभी पात्र लोंगों का केसीसी बनाया जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि नामातंरण एवं बंटवारा के अन्तर्गत सभी लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 2 मई 2022 से 11 मई तक मनाए जाने वाले उत्सव को गरिमायमपूर्व मनाने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियां आयोजित की जाए तथा इस दौरान निबंध, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाए। बाल विवाह, कुपोषण आदि कुरीतियों के बारे में लोंगो को समझाया जाए एवं उन्होंने सभी ऑगनवाड़ी केन्द्रों में हिमोग्लोबिन टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए। इस उत्सव के दौरान सभी ऑगनवाडी केन्द्रों में गर्भवती माताओं एवं बच्चों को आयरन की गोलिया, एलवेंडा की गोलिया प्रदाय की जाए तथा सभी लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियों की हेल्थ आईडी भी जनरेट की जाए। सभी गर्भवती माताओं एवं बच्चों को शासन द्वारा पोषण संदर्भ सेवाओं का लाभ दिया जाए।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल के संबंध में भूमि चयन सीमाकंन एवं नामाकंन की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल का संचालन मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है सभी ब्लाकों में भूमि चयन कर सीमांकन एवं नामांकन किया जाए। बैठक में जिले में संचालित आदिवासी छात्रावासों एवं आश्रमों के सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिले के अधिकारियों को आश्रम, छात्रावास आंवटित कर प्रतिवेदन मांगा गया और प्राप्त प्रतिवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिससे छात्रावासों एवं आश्रमों के अधोसंरचना, पेयजल एवं अन्य सेवाओं में सुधार लाया जा सकें।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का अध्ययन कर प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों से चर्चा करते हुए प्रकरणों का निराकरण कराएं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती ज्योति परस्ते, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एबी निगम, सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीके परमाची, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री रणजीत सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, एलडीएम श्री एससी माझी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।