Umaria News: गांधी जयंती पर आर. सी. शिक्षा समिति द्वारा जिला चिकित्सालय में रुग्ण सेवा व मड़ीवाह में स्वच्छता सेवा कार्य संपन्न

0
77
उमरिया (संवाद)। 2 अक्टूबर 2024 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर राबर्ट्सन कॉन्वेंट एजुकेशन सोसाइटी ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता का  नैष्ठिक  निर्वहन करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय  जिला चिकित्सालय उमरिया  में पीड़ित मानवता जो कि महात्मा गांधी के केंद्रीय चिंतन में था , के लिए भर्ती मरीजों को फल वितरण करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना विद्यालय के शिक्षकों  द्वारा प्रभारी प्राचार्य  श्री दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई।

Umaria News: गांधी जयंती पर आर. सी. शिक्षा समिति द्वारा जिला चिकित्सालय में रुग्ण सेवा व मड़ीवाह में स्वच्छता सेवा कार्य संपन्न

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विद्यालय के संचालक , प्रभारी प्राचार्य , शिक्षको व समस्त स्टाफ  तथा  कक्षा छठवीं से 12वीं के  विद्यार्थियों ने मिलकर महाभारत कालीन पांडवों द्वारा निर्मित पुरातत्व स्थल मणिवाह शिवालय परिसर में की पूरे समूह ने मंदिर परिसर की सुचिता को ध्यान में रखकर इसकी सीढ़ियों एवं समस्त परिसर की साफ सफाई की एवं स्वच्छता संबंधी नारे लिखे |

Umaria News: गांधी जयंती पर आर. सी. शिक्षा समिति द्वारा जिला चिकित्सालय में रुग्ण सेवा व मड़ीवाह में स्वच्छता सेवा कार्य संपन्न

कार्यक्रम के तृतीय चरण में मंदिर प्रांगण में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं समापन गांधी जी के प्रिय भजन ” वैष्णव जन तो तेने कहिए”  का सामूहिक गायन किया गया और रघुपति राघव राजा राम का संगीतमय गायन समस्त शिक्षको ,कर्मचारियों व छात्रों द्वारा एक साथ किया गया|

Umaria News: गांधी जयंती पर आर. सी. शिक्षा समिति द्वारा जिला चिकित्सालय में रुग्ण सेवा व मड़ीवाह में स्वच्छता सेवा कार्य संपन्न

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक श्री विश्वजीत पांडे जी द्वारा गांधी जी के जीवन दर्शन पर व्याख्यान दिया गया और  सभी  को गांधी जीवन मूल्य और सिद्धांतो को आत्मसात करने की अपील की गई।

Umaria News: गांधी जयंती पर आर. सी. शिक्षा समिति द्वारा जिला चिकित्सालय में रुग्ण सेवा व मड़ीवाह में स्वच्छता सेवा कार्य संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here