शहडोल कोतवाली पुलिस बड़ी कार्यवाही,पिता-पुत्र गिरफ्तार,अपराधियों में मचा हड़कंप

Editor in cheif
2 Min Read
Shahdol Kotwali Police has been stirred 
up by the continuous action against the 
criminals. Where the Kotwali Police has 
arrested the father and son involved in 
illegal business.
शहडोल (संवाद)। कोतवाली पुलिस की अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।जहां कोतवाली पुलिस ने अवैध कारोबार से जुड़े पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मकान से पुत्र आईपीएल क्रिकेट के माध्यम से सट्टे का कारोबार चला रहा था तो वही पिता उसी मकान से अवैध विस्फोटक पदार्थ का कारोबार संचालित कर रहा था।
मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी पुत्र आशीष रजक व पिता अतीश रजक को करीब 60 हजार का मशरूका सहित गिरफ्तार कर लिया है। इन दिनों चल रहे आईपीएल क्रिकेट में सट्टेबाजी का खेल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई रत्नाम्बर शुक्ला ने बताया कि ने मुखबिरी की सूचना के आधार पर शहर के किरण टाकीज स्थित आरोपी आशीष रजक के घर पर दबिश दी।जहां से पुलिस को 2 एलईडी टीव्ही, 5 नग मोबाइल, 15 हजार 500 नगद, सट्टा के हिसाब की पर्ची बरामद किया है।
इसके अलावा इसी धर पकड़ में और घर की तलाशी लेने के दौरान एक अन्य कमरे से पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह कारोबार पिता अतीश रजक चला रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और पुत्र आशीष रजक पर सट्टा अधिनियम और पिता अतिश रजक पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *