लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही सीईओ ने सचिव एवं रोजगार सहायकों की ली बैठक दिए निर्देश

Editor in cheif
3 Min Read
शहडोल (संवाद)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चन्द्र ने आज जिला मुख्यालय के मानस भवन शहडोल में सचिव, रोजगार सहायकों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहेे पीएम आवासों को पात्र हितग्राहियों केा दिलाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में पात्र हितग्राही पीएम आवास से वंचित न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बैठक में सचिव, रोजगार सहायकों को कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूवर्क करें व पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास देकर बेसहारा, पात्र लोंगों का सपना साकार करें। अच्छे कार्य करने वाले सचिव, रोजगार सहायकों सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन पीएम आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा हितग्राहियों के खातें में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्तों का भुगतान भी कराएं एवं इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते अन्यथा कार्यवाही की जाएगीं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोंगों को सेटरिंग के कार्य दिलाए तथा शत-प्रतिशत मस्टर रोल के कार्य में तेजी लाना भी सुनिश्चित करें। पीएम आवास के हितग्राहियों को रेत हेतु ग्राम पंचायत से पर्ची जारी करे जिससे उन्हें रेत परिवहन में कठिनाई न हो, पीएम आवास के हितग्राहियों के उपयोग हेतु रेत की ठेकेदारी या अधिक दर पर रेत दिलाने की शिकायत नही आनी चाहिए अन्यथा एफआईआर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास की निर्धारित एरिया में ही आवास का निर्माण होना चाहिए तथा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान समय पर सुनिश्चित हो। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि स्वीकृत हो चुके अमृत सरोवर के कार्य को 15 जून 2022 तक हर हालत में पूर्ण कराएं तथा उनकी गुणवत्ता भी बेहतर होना चाहिए। इसी प्रकार बैठक में अन्य कार्याें की भी समीक्षा की गई। बैठक में परियोजना अधिकारी पी सातपुते,श्री सुनील गुप्ता, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *