बलरामपुर (संवाद)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सीएएफ के जवान के द्वारा अपने ही कैंप में अंधाधुंध गोली चलाने से दो जवानों की मौत हो गई वहीं दो अन्य जवान घायल हुई है। बताया गया कि खाने के दौरान किसी बात पर एक जवान गुस्से में आ गया और उसने अपने पास रखी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिससे कैंप में बड़ा हादसा हुआ है।
CAF जवान ने अपने ही कैम्प में चलाई अंधाधुंध गोली,2 जवान की मौत,खाने के दौरान हुआ था विवाद
यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के ग्राम भुताही कैंप का है जहां झारखंड के बॉर्डर में बने सीएएफ जवान के कैंप में यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग दोपहर 12 के आसपास जवान अपने कैंप में खाना खा रहे थे इस दौरान खाना खाते समय जवान अजय सिदार कि किसी बात पर अपने साथियों से बहस हो गई और वह गुस्से में आकर अंधाधुंध गोलियां चला दी। गोली लगने से जवान रदेश पटेल की मौके पर मौत हो गई। वही तीन अन्य जवान घायल हो गए।
CAF जवान ने अपने ही कैम्प में चलाई अंधाधुंध गोली,2 जवान की मौत,खाने के दौरान हुआ था विवाद
कैंप में तैनात अन्य जवान भाग कर किसी तरह अंधाधुंध गोली चल रहे जवान अजय सिदार को पकड़कर काबू किया गया। इसके बाद अन्य घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में जवान संदीप पाण्डेय की भी मौत हो गई। जबकि दो अन्य जवान जो गोली लगने से घायल है उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि घटना किस वजह से हुई है इसकी असलियत फिलहाल सामने नहीं आई है।