OMG:अपराधियो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इधर लाखों के इनामी फरार अपराधी पकड़े,उधर तैयार था मामा का बुल्डोजर

Editor in cheif
3 Min Read
OMG:अपराधियो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 
इधर लाखों के इनामी फरार अपराधी पकड़े,उधर 
तैयार था मामा का बुल्डोजर
OMG: Big police action on criminals,
here caught absconding criminals 
worth lakhs, there was ready uncle's 
bulldozer
शहडोल (संवाद)। बड़ी खबर शहडोल जिले से है जहां संगीन आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। हत्या और अन्य कई मामलों में 1 लाख 20 हजार के इनामी फरार 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद 3 बदमाशो के घर मामा शिवराज का बुल्डोजर उनके घरों में चल गया और घर को धराशाई कर दिया गया है।
शहडोल और अनूपपुर जिले की संयुक्त पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए 5 खूंखार अपराधियो को पकड़ा है।
इनके द्वारा हत्या जैसे कई अन्य संगीन वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा और पुलिस के नाक में दम कर रखा था। पुलिस ने लगातार इन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी रहती लेकिन सफलता नही मिल पा रही थी।जिसके बाद एडीजी डीसी सागर द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 1 लाख 20 हजार की राशि इनाम के रूप में घोषणा की गई। जिसके बाद पुलिस उन तक पहुंच पाई है।
शहडोल जॉन के एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि सभी 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराध शहडोल सहित कई अन्य जिलों में दर्ज थे। जिनकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने धुरवार गांव में पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी, इसके अलावा अनूपपुर में पेट्रोल पंप में लूट और हत्या का प्रयास किया था। इतना ही नही हाल ही में चापा गांव में एक युवक की हत्या और एक युवक को चाकू मारकर घायल कर फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोहागपुर थाना क्षेत्र के हर्रि जंगल क्षेत्र मे सभी आरोपी एक मकान के छत पर खाना बना रहे है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर पूरी तैयारी किये हुए पुलिस ने उनमे से 3 अपराधी रितेश बर्मन, पिंटू यादव और अनिल यादव के घर मामा का बुल्डोजर लेकर पहुंच गई और उनके घरों पर बुल्डोजर चलकर ध्वस्त कर दिया गया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *