कटनी (संवाद)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 12 सितंबर को कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा के सिमरापाटी पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर कटनी शहर के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
Katni: सीएम डॉ मोहन यादव 12 सितंबर को कटनी जिले के दौरे पर,जिले को देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात
सीएम डॉ यादव कटनी जिले के बहोरीबंद के स्थानीय कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। जहां वे बहोरीबंद माईक्रो उद्वहन सिचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा शाम 4ः15 बजे बहोरीबंद हेलीपैड से रवाना होकर शाम 4ः30 बजे कटनी, झिंझरी पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे, और यहां के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा कटनी से शाम 5ः30 बजे जबलपुर के डुमना विमान तल के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां से मुख्यमंत्री वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Katni: सीएम डॉ मोहन यादव 12 सितंबर को कटनी जिले के दौरे पर,जिले को देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बहोरीबंद में विकास कार्यों के भूमि पूजन के बाद दोपहर तीन बजे भाजपा के चल रहे संगठन पर्व सदस्यता अभियान के मुड़वारा विधानसभा अंतर्गत कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक होटल अरिंदम में उक्त कार्यक्रम होगा जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।