स्वास्थ्य मेला में निःशुल्क होगा जांच औऱ दवाई का वितरण

कटनी (संवाद)। मध्यप्रदेश सरकार कर द्वारा पूरे एमपी की तरह कटनी जिले में भी अलग अलग जगहों पर निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर जरूरत मंदो को निःशुल्क पैथालॉजी जांच और दवाइयां दी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में तमाम विकास कार्य और विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरत मंदों को वह पूरी सुविधाएं और लाभ दिए जा रहे है जिन्हें उनको जरूरत है।इस परिपेक्ष्य में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिले का पहला स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल को विकासखण्ड बहोरीबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है।
विकासखण्डस्तरीय स्वास्थ्य मेला में आम नागरिकों को समस्त स्वास्थ्य सेवाओं विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के द्वारा निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा और पैथोलॉजी जांच भी निःशुल्क की जायेगी। स्वास्थ्य मेला में बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान के लिये स्क्रीनिंग एवं निदान के संबंध में बुनियादी जांच की जायेगी।
इसके अलावा आयुर्वेद चिकित्सक परामर्श के साथ योग और मेडिटेशन का महत्व भी बतायेंगे। नागरिकों को सरल योग क्रियायें भी सिखाई जायेंगी।
स्वास्थ्य शिविर मे सर्जिकल , मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, जन्म जात , विकृति , कटे फटे, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच सभी परीक्षण, लेबोटरी जांच, टी बी जांच, असंचारी रोग, बीपी शुगर, कैंसर, तथा आवश्यक दवाईयां का निशुल्क वितरण किया जाएगा। साथ ही पोषण आहार , स्वच्छता, परिवार कल्याण एवं एड्स के संबंध में जानकारी तथा परामर्श प्रदाय किया जााएगा। आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी स्वास्थ्य मेले मे बनाये जायेगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 मे सम्मिति पात्र परिवार , संबल योजना कार्ड धारक परिवार, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, ई राशन कार्ड, धारक परिवार, पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों में परिवार समग्र आईडी, राशन कार्ड, फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, पासवोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान इत्यादि अनिवार्य होगा।
स्वास्थ्य मेला के विकासखण्डवार आयोजन के तय कार्यक्रम के अनुसार बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में स्वास्थ्य मेला 19 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में स्वास्थ्य मेला 20 अप्रैल को, विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मेला 21 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में स्वास्थ्य मेला 22 अप्रैल को और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारा में 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेला के लिये चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ, योग प्रशिक्षक व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।
Photo source:yas bharat
Leave a comment