शहडोल (संवाद)। जिले में रात से हो रही जोरदार बारिश से नदी नाले तूफान पर है। बारिश का पानी सड़कों में भर जाने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है। बारिश से रेल ट्रैक में भी पानी जमा होने की जानकारी मिली है जिले के कलेक्टर ने कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
Shahdol: भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आवागमन बाधित,कलेक्टर ने स्कूलों में किया अवकाश
जिले में शुक्रवार की रात से हो रही जोरदार बारिश के कारण 24 अगस्त को महामहिम राज्यपाल का होने वाला कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। बारिश के कारण जहां नदी नाले तूफान पर हैं वही उनका पानी अब बस्तियों और गांव में भी खुश रहा है बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने के कारण आवागमन बाधित हुआ है। मुड़ना नदी भी बारिश के कारण उफान पर है और पानी पुल के ऊपर बह रहा है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया और दोनों तरफ भारी भीड़ जमा हो गई।
Shahdol: भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आवागमन बाधित,कलेक्टर ने स्कूलों में किया अवकाश
शहडोल से उमरिया रेल लाइन के घुनघुंटी-मुदारिया के बीच भारी बारिश से लैंडस्लाइड भी होने की खबर है इस कारण रेल यातायात भी बाधित हुआ है। शुक्रवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण जहां शेरों के कुछ निचले इलाकों और कई गांव में के घरों में पानी भर जाने के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। वहीं सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोगों का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिले के कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में आज 24 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है।