इस खाद के इस्तेमाल से हो रही है अच्छी फसल , जानिए कैसे ?

0
37

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है , अक्सर ज्यादातर घरों में आपको गार्डनिंग जरूर देखने को मिलेगी। जिसमें लोग तरह तरह के पेड़ पौधे लगाते है। लेकिन कुछ लोगों के घर के पेड़ पौधे हमेशा मुरझाए से रहते है। ना फूल खिलते है ना है पौधों में फल गलने का नाम लेते है। यदि आप अपने गार्डन को हरा भरा, फल फूल से लदा देखना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी खाद के बारे में बता रहे है। जिसके डालने से आपके गमले फल सब्जियों से लदे मिलेगें।

इस खाद के इस्तेमाल से हो रही है अच्छी फसल , जानिए कैसे ?

आप इस खाद को घर पर भी बना सकते है। इसके लिए आपको किसी तरह का खर्च करने की जरूरत ही नही पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं इस देसी खाद को बनाने का तरीका…

इस खाद के इस्तेमाल से हो रही है अच्छी फसल , जानिए कैसे ?

घर पर कैसे तैयार करें खाद

घर पर खाद तैयार करने के लिए आपको एक खऱीब बाल्टी में किचन में रखी खराब सब्जियों और फलों के छिलकों को इकट्ठा करना है। आपको इस प्रक्रिया को एक हफ्ते तक करना है। इसके बाद इन सभी छिलकों को धूप में डालकर सुखा लें।

ALSO READ Oppo को टक्कर देने आया Xiaomi का 5G स्मार्टफोन,जानिए फीचर्स ?

जब सारा वेस्ट कचरा पूरी तरह से सूख जाए तो बाल्टी में डालकर इसमें गोबर मिलाकर बाल्टी को ठंडी जगह पर रखा रहने दें। 4 से 5 दिन बाग जब गोबर के साथ कचरा पूरी तरह से मिल जाए तो इसके बाद इसका इस्तेमाल आप हर हफ्ते अपने गार्डन में कर सकते हैं। इस तरह से आपकी कंपोस्ट खाद बनकर तैयार हो जाएगी।

इस खाद के इस्तेमाल से हो रही है अच्छी फसल , जानिए कैसे ?

इस तरह से तैयार करें लिक्विड फर्टिलाइजर

फलों और सब्जियों के छिलकों से आप घर बैठे लिक्विड फर्टिलाइजर को भी तैयार कर सकते हैं। और इसे अपने पेड़-पौधों में यूज कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए आपको किचन की सड़ी गली सब्जी व फलों की छिलके को एक जार में डालकर इकट्टा करना होगा। और किसी जार में डालकर इसे कुछ दिनों के लिए बंद करके रख दें। जब जार के अंदर रखने से ये सभी चीजे गल कर पानी छोड़ दें तो इसे छानकर इसका पानी कमजोर पौधों में डाल दें। इस लिक्विड फर्टिलाइजर को आप 15 से 20 दिनों के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here