भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश शासन में पदस्थ आईएएस अफसर की तबादला सूची एक बार फिर जारी हुई है, जिसमें शासन के वरिष्ठ 12 आईएएस अफसर के तबादले किए गए हैं। जिसमें कई नामी अफसर के भी नाम है। IAS मनीष रस्तोगी, संजय दुबे, इलैया राजा टी, मनीष सिंह सहित 12 आईएएस के विभाग बदले गए हैं।
MP: आधी रात हुए 12 IAS अफसरों के तबादले,मनीष रस्तोगी,संजय दुबे, इलैया राजा सहित कई अफ़सरों के बदले विभाग

