बहुत ही किफायती कीमत में मिल रही BAJAJ की CNG बाइक , जानिए फीचर्स ?

0
103

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,जैसे की आप सभी लोग जानते है की बजाज की Freedom 125 बाइक दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। इस बाइक को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है लॉन्च के बाद Freedom 125 बाइक काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है। इस वजह कंपनी अब 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर 77 शहर में इसकी बिक्री शुरू करने वाली है। कंपनी सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र में बिक्री शुरू करने वाली है।

बहुत ही किफायती कीमत में मिल रही BAJAJ की CNG बाइक , जानिए फीचर्स ?

Freedom 125 बाइक को लोगो ने काफी पसंद किया है। इस बाइक को पसंद करने के पीछे दो मुख्य वजह है। सबसे पहले तो Freedom 125 बाइक सबसे अच्छा माइलेज देती है और दूसरा यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों मोड़ पर चलने वाली है। Freedom 125 बाइक दुनिया की अनोखी और फीचरलैस बाइक है। इस बाइक की कीमत भी कंपनी ने बजट में रखी है। इस वजह से Freedom 125 बाइक लोगो की पसंदीदा बाइक बन चुकी है। आइये bajaj Freedom 125 बाइक में मिलने वाले कुछ फीचर्स और शानदार प्राइस के बारे में जान लेते है।

बहुत ही किफायती कीमत में मिल रही BAJAJ की CNG बाइक , जानिए फीचर्स ?

Freedom 125 का इंजन

Freedom 125 बाइक में 125cc का सिंग्नल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलने वाली होगी। इस बाइक में 2 किलोग्राम का सीएनजी सिलेंडर दिया गया है। इसके अलावा 2 लिटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।

ALSO READ iPhone का मटकना भुला देंगा Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, जनिए क्या है ? इसकी कीमत

Freedom 125 के फीचर्स

Freedom 125 में मिलने वाले फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको काफी सारे अच्छे अच्छे एडवांस लेवल के फीचर्स मिल जाते है। जैसे की यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलने वाली होगी। इसके अलावा यह बाइक सेल्फ स्टार्ट होगी। इसमें आपको डिजिटल स्पीडो मीटर, टेको मीटर, ओडो मीटर, अलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होगे जो Freedom 125 बाइक को काफी एडवांस और सुविधाजनक बनाते है।

बहुत ही किफायती कीमत में मिल रही BAJAJ की CNG बाइक , जानिए फीचर्स ?

Freedom 125 की कीमत

Freedom 125 बाइक को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस्ड मॉडल की प्राइस 95,000, मिडल रेंज मॉडल की प्राइस 1.05 लाख रूपये और टॉप मॉडल की प्राइस 1.10 लाख रूपये के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here