Umaria : शराबी शिक्षक सस्पेंड,कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने की कार्यवाही,नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल

0
156
उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का कारनामा सामने आया है, यह स्कूल मास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और शराब के नशे में ही बच्चों को पढ़ाता है। शिक्षक के इस कारनामे से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक परेशान हो चुके हैं शिक्षक का रोजाना का यही हाल रहता है जब वह शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है। अभिभावकों के द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत के और मीडिया में आने के बाद तूल पकड़ा तब शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचकर शराबी शिक्षक का मेडिकल टेस्ट कराया है।

Umaria : शराबी शिक्षक को सस्पेंड करने कलेक्टर ने दिए निर्देश,नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल

उमरिया जिले के विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम गिंजरी के शासकीय स्कूल के शिक्षक का कारनामा कुछ इस कदर रहा है कि उसने न सिर्फ गुरुजनों का अपमान किया है बल्कि शिक्षा के मंदिर को भी तार तार कर दिया है। गिजरी के शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक उमेलाल बैगा जब भी स्कूल पहुंचता है तब वह शराब के नशे में रहता है और नशे में दूध होकर बच्चों को पढ़ता भी है।

Umaria : शराबी शिक्षक को सस्पेंड करने कलेक्टर ने दिए निर्देश,नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल

यह पूरा मामला मीडिया में आने के बाद इसकी जानकारी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंची है। इसके बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी ग्राम गिंजरी सरकारी स्कूल पहुंचे तब देखा कि मीडिया में चल रही खबरें बिल्कुल सही है अधिकारियों ने शिक्षक उमेलाल को स्कूल से पकड़कर उमरिया स्थित जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे हैं जहां उसका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।

Umaria : शराबी शिक्षक को सस्पेंड करने कलेक्टर ने दिए निर्देश,नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल

इस मामले में यह भी जानकारी मिल रही है कि पूरा मामला कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया इसके बाद उन्होंने शराबी शिक्षक उम्मीदलाल बैगा को निलंबित करने शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।

Umaria : शराबी शिक्षक को सस्पेंड करने कलेक्टर ने दिए निर्देश,नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल

95 km टॉप स्पीड के साथ मार्केट में पेश हुआ TVS NTORQ 125 का धाकड़ scootar बेहतर फीचर्स के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here