मंदिर के सामने खड़ी रेल्वे की दीवार को हिन्दू संगठनों तोड़ा,कहा मंदिर के सामने दीवार हमारी आस्था पर आघात

Editor in cheif
3 Min Read

कटनी (संवाद)। सात साल पहले मंदिर के सामने रेलवे के द्वारा खड़ी की दीवार को आज हिन्दू संगठनों ने मिलकर दीवार पर हमला बोल दिया और दीवार तोड़ दी।इसके पहले भी लगातार हिन्दू संगठन के द्वारा इस दीवार को हटाने के लिए विरोध किया जा रहा था। जबकि रेलवे इसका निराकरण करने का आश्वासन दे रहा था  कि शीघ्र ही दीवार को हटा दिया जाएगा, लेकिन आज तक दीवार नहीं हटाई गई। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने 30 अप्रैल के लिए चेतावनी दी थी कि यदि प्रशासन पर रेलवे प्रबंधन मंदिर के सामने से दीवार को नहीं हटाता तो वह खुद ही दीवार को तोड़ देंगे। हिंदू संगठन का कहना है कि मंदिर के सामने दीवार से ढंक जाने के कारण उनकी आस्था के साथ आघात किया गया है इसी संबंद्ध में आज हिंदूवादी संगठनो ने मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन के पास बनी मंदिर की दीवार के कुछ हिस्से को तोड़ दिया ! कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दीवार में 2 से 3 फीट का होल बना दिया था। जानकारी मिलते ही जीआरपी, कोतवाली पुलिस, थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, एडिशनल एसपी मनोज केडिया सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद मामले को शांत करने का प्रयास किया गया और अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि यदि दीवार नही गिराई जाती तो सुव्यवस्थित तरीके से एक गेट का निर्माण कर मंदिर के सामने बनी दीवार को हटा दिया जाएगा जिसके बाद विहिप सहित हिंदूवादी संगठनों के लोग सहमति बनी !
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत में रेलवे द्वारा वैधानिक रूप से गेट बनाकर पूजा के लिए दिया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ता मान गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। दीवार तोड़ते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। दीवार तोड़ने के लिए पहुंचे कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में थे। मौके पर कोतवाली, जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस मौजूद रही। इस बीच पुलिस ओर संगठनों के बीच हल्की धक्कामुक्की भी हुई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *