प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा कल 10 अप्रैल को, स्वागत की तैयारियों में जुटा शहर

Editor in cheif
3 Min Read
कटनी (संवाद)। अखंड कोटि ब्रह्माण्ड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में समस्त हिन्दू समाज द्वारा प्रभु श्री राम की विशाल शोभा यात्रा का भव्य 5 वा आयोजन 10 अप्रैल को कटनी नगर में किया जा रहा है।  सभी सामाजिक, धार्मिक और व्यवसायिक संगठनों के सहयोग से रामनवमी के अवसर पर आयोजित यह विशाल शोभायात्रा रविवार 10 अप्रैल को सायं 4 बजे मनकामेश्वर मंदिर मुख्य रेलवे स्टेशन प्रारंभ होगी , जो सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, सराफा बाजार, खैरमाई मंदिर के सामने, सुक्खड़ चौक, गहोई धर्मशाला के सामने, लक्ष्मीनारायण मंदिर के सामने से शेर चौक, आजाद चौक होते हुए गाटर घाट स्थित श्री समीर राम मंदिर पहुंचेगी, जहां महा आरती और प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा।
शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने की तैयारियां पूर्ण
शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। धमाल, डीजे और बैंड बाजा के धुन के बीच निकलने जा रही इस शोभायात्रा में जहां महिलाओं की टोली शंख और घंटियों की स्वर लहरी बिखेरते हुए नजर आएंगी, तो वहीं भजन मंडली रामधुन रमाते हुए। इसके साथ ही युवाओं की टोली झूमते नाचते अपने आराध्य का स्वागत करने बेताब हैं। शोभायात्रा में शामिल होने जा रहे सभी महिला पुरुष पीले रंग की पोशाक पहने नजर आएंगे। शोभायात्रा में शामिल अखाड़े भी अपनी कला का प्रदर्शन करते चलेंगे। शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए इसमें विभिन्न संगठनों और समाज द्वारा चलित एवम् जीवित झांकियां भी प्रदर्शित की जा रही हैं।
जगह जगह सजाए जा रहे तोरण द्वार
शोभायात्रा मार्ग पर प्रभु श्री राम के स्वागत के लिए विभिन्न संगठनों और समाजों द्वारा जहां तोरण द्वार सजाए जा रहे हैं तो वहीं स्वागत मार्ग को पीले और भगवा रंग के ध्वजों और विद्युत रोशनी से सजाया जा रहा है। जगह जगह रंगोली सजाकर भी शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत विभिन्न संगठनों द्वारा किया जायेगा। साथ ही जगह जगह प्रभु श्री राम की आरती की जाएगी। शोभायात्रा में शामिल होने लोगों को निमंत्रित करने का दौर भी जारी है।  हिंदू उत्सव समिति ने नगर की सभी धर्मप्रेमी जनता से इस शोभायात्रा में शामिल होने तथा इसका स्वागत करने सहित समस्त हिंदू समाज से इस अवसर पर अपने घरों में 5-5 दीप प्रज्वलित करने की अपील की है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *