कटनी (संवाद)। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 7 अप्रैल को जिले के प्रवास रहेंगे।इस बीच सीएम शिवराज जिला चिकित्सालय में बनने वाले तीन मंजिला सर्वसुविधायुक्त भवन के निर्माण की आधार शिला रखेंगे। भवन का निर्माण विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा अपने पिता स्वर्गीय सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला अस्पताल में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद स्लीमनाबाद में टनल का निरीक्षण और मिशन चौक रेल्वे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे तत्पश्चात अंजुमन इस्लामिया स्कूल परिसर में सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम स्थल में की जा रही तैयारी का बुधवार को विधायक श्री पाठक व कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंजुमन स्कूल परिसर में सभा स्थल में मंच, बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विधायक श्री पाठक व कलेक्टर श्री मिश्रा ने सुरक्षा आदि की दृष्टि से भी स्थल का निरीक्षण किया।
इससे पहले कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला अस्पताल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी देखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ अस्पताल के वार्डों, लैब, डायलिसिस यूनिट सहित निर्माणाधीन नवीन भवन का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई कराने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।