– रेल्वे ओवर ब्रिज का लोकार्पण,स्लीमनाबाद नर्मदा टर्नल का निरीक्षण और पंडित सतेन्द्र पाठक की स्मृति में 3 मंजिला सर्व सुविधा युक्त अस्पताल के भूमिपूजन में होंगे शामिल
कटनी (संवाद)। आगामी 7 अप्रैल गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कटनी आगमन हो रहा है जहां वो जिला चिकित्सालय परिसर में विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा अपने पूज्य पिताजी पं सत्येन्द्र पाठक जी की स्मृति में जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं के विकास तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भवन के रूप में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन का निर्माण कर राज्य शासन के माध्यम से आमजन के लिए समर्पित करने वाले है इसी तरह कटनी में नवनिर्मित फ्लाई ओवर ब्रिज का करेगे लोकार्पण बरंगवा में करेंगे इसके पश्चात स्लीमनाबाद में करेगे नर्मदा टर्नल का निरीक्षण करने के पश्चात विशाल सभा में जनकल्याण योजनाओं की शुरुआत करेंगे ।
तैयारियों के संबंध में कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी जिला आगमन को लेकर कलेक्टर कार्यालय में बैठक हुई जिले के जनप्रतिनिधियों जिसमें विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ,मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा,SP सुनील जैन,जिला पंचायत सीइओ जगदीश गोमे, ASP मनोज केडिया,नगर निगम कमिश्नर सतेन्द्र धाकरे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रवास के सम्बन्ध में कार्यक्रमों पर चर्चा हुई ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्थानीय सांसद वीडी शर्मा पूर्व मंत्री कर्मयोगी पं.सत्येन्द्र पाठक जी की जन्म जयंती 7 अप्रैल को अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम होने वाले जा रहा है आज इस सम्बन्ध में विधायक संजय पाठक पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के साथ ने जिला चिकित्सालय परिसर में सुबह स्थल निरीक्षण किया इस अवसर पर सीएमओ यशवंत वर्मा , नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष द्वय संतोष शुक्ला, वंकट खंडेलवाल,आशीष पाठक,मनीष पाठक एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ रहे । विधायक संजय पाठक ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि वें अपने पूज्य पिता कर्मयोगी पं सत्येन्द्र पाठक जी की स्मृति में स्वयं की पारिवारिक निधि के द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में तीन मंजिला लगभग 28 सौ वर्गफुट क्षेत्र का लगभग 7 करोड़ की लागत से बनने वाला सर्वसुविधायुक्त ग्रीन फील्ड अस्पताल भवन बना कर राज्य शासन को समर्पित करेंगे जिसका उपयोग जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं के विकास तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में होगा इसी तरह विजयराघवगढ़ एवं बरही में भी अस्पताल का भवन बना कर देगे ,स्थल चयन हो चुका है इसकी ड्राइंग डिजाइन प्रस्ताव राज्य शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पारित कराया गया भूमिपूजन के पश्चात पुराने भवन को तोड़कर तीन मंजिला नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा।

अस्पताल की तीन मंजिला इमारत के भूतल में 10 विश्व स्तरीय डायलेसिस इकाई, दवा वितरण केन्द्र,एक्सरे कक्ष प्रथम तल 20प्राइवेट /सेमीप्राइवेट वार्ड, द्वितीय तल लैब प्रयोगशाला, रक्त बैंक,अन्य कार्यालय कक्ष के साथ ही ओपीडी परिसर वार्ड परिसर में चिकित्सा सेवा शुरुआत होगी जिसमें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी,अधिकारी,कर्मी अस्पताल में अपनी सेवा देंगे। भवन परिसर में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होगी ।