कटनी शहर को जाम से कब मिलेगा निजात, मिशन चौक का आरओबी बनकर तैयार,बस उद्घाटन का इंतजार

Editor in cheif
2 Min Read

7 अप्रैल को सीएम शिवराज के संभावित दौरे के दौरान आरओबी के उद्घाटन की तैयारी

कटनी (संवाद)। कटनी शहर के मध्य मिशन चौक का आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) 15 दिन पहले ही पूरी तरह से बनकर तैयार है, लेकिन नागरिक इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आरओबी चालू नहीं होने के कारण कई बार  मिशन चौक से कलेक्ट्रेट के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। दरअसल कि 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी दौरे में मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन सीएम का दौरा नहीं हुआ और उद्घाटन भी टल गया। अब चर्चा है कि सीएम 7अप्रैल को कटनी आ सकते हैं और तब वे 85 करोड़ रुपए की लागत से बनी मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दें कि रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार 7 अप्रैल के प्रस्तावित प्रवास के दौरान रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद इस ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक दौड़ने लगेगा। नव निर्मित मिशन चौक के इस फ्लाईओवर ब्रिज 85 करोड़ 49 लाख 45 हजार रूपये की लागत से बना है। कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा के द्वारा ब्रिज निर्माण कार्य के प्रगति की नियमित समीक्षा एवं निरीक्षण करने की वजह से ब्रिज का निर्माण समय पर पूरा हो सका। इसको प्रदेश का सर्वाधिक ऊँचा ब्रिज होने का गौरव हासिल है।

मिशन चौक आरओबी पर एक नजर
85 करोड़ 39 लाख 45 हजार रुपए की लागत।
1455 मीटर है बरगवां से चांडक चौक तक लंबाई।
21 मीटर है रेलवे के हिस्से में ऊंचाई, मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज।
45 पीलर पर खड़ा है मिशन चौक आरओबी।
70 टन वजन उठाने की क्षमता, 5 साल की गारंटी।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *