उमरिया। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृत आवासों के परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किश्त की राशि जारी की जाएगी। कार्यक्रम 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है एवं हितग्राहियों को आवास के संबंध में प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से दिया जाएगा। मानपुर विकासखण्ड मे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह तथा करकेली विकासखण्ड मे आयोजित कार्यक्रम में बांधवगढ़ विधायक शिवनाराण सिंह शामिल होगे।
मुख्यमंत्री जी द्वारा 28 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 3 लाख 50 हजार नए आवासों की स्वीकृति तथा प्रथम किस्त के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । कार्यक्रम दूरदर्शन तथा क्षेत्रीय चौनलों के अलावा वेबकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर देखा व सुना जा सकेगा। जिनके एड्रेस www.twitter.com@ChouhanShivraj www.facebook.com@ChouhanShivraj www.youtube.com@ChouhanShivraj www.twitter.com@OfficeOfSSC www.facebook.com@OfficeOfSSC वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in@mp@cmevents है। कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर, जनपद पंचायत स्तर तथा जिला स्तर पर स्थानीय रूप से आयोजित होगा और सभी स्थानों पर माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम दिखाया जाएगा।
पीएम आवास योजना कार्यक्रम-मानपुर में मंत्री सुश्री मीना सिंह, करकेली में विधायक शिवनारायण होगे शामिल

Leave a comment