कटनी (संवाद)। जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले के मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण कर जांच कर रहा है। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।
औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह ने बताया कि जिले के मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई जांच में अनियमितता पाए जाने पर मेसर्स फार्म हाउस हनुमानगंज का लाइसेंस 15 दिन के लिए, मेसर्स फार्माकेयर मालवीय गंज का लाइसेंस 6 दिनों के लिए और मैसर्स मोहित फॉरमानिकऔषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह ने बताया कि जिले के मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई जांच में अनियमितता पाए जाने पर मैं सर्च फार्म हाउस हनुमानगंज का लाइसेंस 15 दिन के लिए मैं सर फार्माकेयर मालवीय गंज का लाइसेंस 6 दिनों के लिए औ माधव हार्मोनिक माधव नगर कटनी का लाइसेंस 4 दिन के लिए निलंबित किया गया है।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीनों दुकानों में दवाइयों के क्रय विक्रय रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं करना, सक्षम व्यक्ति की अनुपस्थिति में दवाइयों का विक्रय करना, कोल्ड स्टोरेज की औषधियों को उचित तापमान पर संधारित नहीं करना पाया गया था। औषधि निरीक्षक ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान दुकान संचालक दवाओं का क्रय विक्रय नहीं कर सकेंगे।