हीरा विश्वकर्मा, Katni (संवाद)।
ट्रेन में यात्रा के दौरान जहर खुरानी करके लूटपाट करने के मामले कई बार सुना गया है। लेकिन यह किस प्रकार किया जाता है इसके बारे में एक मौजूदा घटना से जोड़कर बताते हैं। कटनी के मुख्य रेलवे स्टेशन में एक ऐसे ही घटना प्रकाश में आई है जहां मैहर से शारदा देवी के दर्शन कर लौट रहे परिवार के साथ ट्रेन में जहरखुरानी की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पीड़ित परिवार के साथ किसी भी प्रकार की लूट जैसी वारदात नहीं हो पाई है।
Katni News: ट्रेन में जहरखुरानी सुना होगा,यहां जानिए जहरखुरानी से पीड़ित महिला की आपबीती
TATA की लंका लगाने आ गया Mahindra Bolero का लग्जरी लुक, जाने इसकी कीमत और प्रीमियम फीचर्स
Contents
Katni News: ट्रेन में जहरखुरानी सुना होगा,यहां जानिए जहरखुरानी से पीड़ित महिला की आपबीतीKatni News: ट्रेन में जहरखुरानी सुना होगा,यहां जानिए जहरखुरानी से पीड़ित महिला की आपबीतीKatni News: ट्रेन में जहरखुरानी सुना होगा,यहां जानिए जहरखुरानी से पीड़ित महिला की आपबीतीKatni News: ट्रेन में जहरखुरानी सुना होगा,यहां जानिए जहरखुरानी से पीड़ित महिला की आपबीती
मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर निवासी एक व्यक्ति का परिवार मैहर देवी दर्शन करने गया था उसके बाद वह वहां से वापस ट्रेन के माध्यम से लौट रहा था इस बीच ट्रेन में उन्हें पानी की प्यास लगी, लेकिन पानी उनके पास नहीं था। इस दौरान ट्रेन में ही सवार अन्य एक शख्स ने उन्हें पानी पीने को दिया। इसके बाद वह परिवार बेहोश हो गया। परिवार में पति-पत्नी सहित दो बच्चे शामिल थे और सभी ने उस शख्स के द्वारा दिए गए पानी को पिया। इसके बाद सभी मूर्छित होने लगे।
Katni News: ट्रेन में जहरखुरानी सुना होगा,यहां जानिए जहरखुरानी से पीड़ित महिला की आपबीती
हालांकि इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ किसी भी प्रकार की लूट नहीं हो पाई है और इसकी सूचना तुरंत जीआरपी पुलिस को हो गई इसके बाद जीआरपी पुलिस ने पीड़ित परिवार कटनी के मुख्य रेलवे स्टेशन में उतर कर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहर खुरानी से पीड़ित नेहा नाम की महिला का इलाज भी कटनी के चिकित्सालय में किया जा रहा है उसने घटना के बारे में बताया कि उनके पास पानी खत्म हो जाने के कारण दूसरे शख्स के द्वारा दिए गए पानी को पीने के बाद उनका परिवार बेहोश होने लगा। उनके साथ उनके पति और दो बच्चे शामिल थे जिन्होंने उसे शख्स के दिए पानी को पिया उसके बाद उनके साथ भी बेहोशी जैसी घटना हुई है।
Katni News: ट्रेन में जहरखुरानी सुना होगा,यहां जानिए जहरखुरानी से पीड़ित महिला की आपबीती
जीआरपी पुलिस ने परिवार के सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ट्रेन में सफर के दौरान जीआरपी और आफ पुलिस की भी ड्यूटी रहती है। ऐसे में जहर खुरानी जैसी घटनाओं को रोक पाना आखिर उनके बस में क्यों नहीं है.? आए दिन ऐसी घटनाओं से ट्रेन में सवारी यात्रियों को दो-चार होना पड़ता ही है।