◆ जांच के बाद सुपरस्पेशियलिटी इलाज के लिए तीन हजार 8 सौ मरीज बसों और ट्रेनों से भेजे गए भोपाल
◆ बरही नगर में देर रात चिकित्सा महाकुम्भ का हुआ
समापन
कटनी/बरही (संवाद)। नगर के सरस्वती स्कूल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परीक्षण शिविर का शुक्रवार की देर रात समापन हो गया। दो दिनों 1लाख से अधिक आए हुए लोगों में से 74 हजार से अधिक लोगों को पंजीयन कराकर मुफ्त इलाज प्राप्त किया 74 हजार लोगो ने अपने पंजीयन के बाद परीक्षण कराया । इनमे से 32 हजार पुरुष ,37 हजार महिला एवम 4 हजार आठ सौ बच्चों की संख्या रही ।
चिकित्सा महाकुम्भ के पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया। परिसर में 30 कमरों में जांच की व्यवस्था की गई थी, जिनमें मरीजों की जांच चिरायु अस्पताल भोपाल के चिकित्सों ने की। सुबह से जांच कर इलाज करने का कार्य देर शाम तक जारी रहा। बरही में पं. सतेन्द्र पाठक की स्मृति में चिरायु अस्पताल भोपाल के सहयोग से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। है। क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने इलाज के लिए आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक श्री पाठक ने कहा कि बाबूजी के सपनों को पूरा करने के लिए वे सतत प्रयास करते रहते है। उन्होंने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोगों को इलाज उपलब्ध हो और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के बीच लौटें, यहीं उनकी कामना है।

बसों एवं ट्रेनों से गंभीर रोगी भेजे गए भोपाल
शिविर में आए गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए उन्हें भोपाल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दो दिवसीय आयोजन में 74000 से ज्यादा लोगों ने अपना परीक्षण कराया। करीब 3800 गंभीर मरीजों को बस एवं ट्रेन के माध्यम से भोपाल भेजा गया। साथ में मरीजों के परिजनों को भी तीमारदारी के लिए भोपाल भेजा गया है। बताया जाता है कि तीमारदार एवं मरीजों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था विधायक संजय पाठक एवं चिरायु हॉस्पिटल के द्वारा की गई है।

एक लाख से अधिक लोग बरही पहुंचे
जानकारी के मुताबिक बरही चिकित्सा कुंभ में एक लाख से अधिक क्षेत्रीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। जिसमें 74000 से अधिक लोगों का परीक्षण हुआ। परीक्षण के उपरांत उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। श्री पाठक ने कहा कि शिविर में जांच कराने वालों की संख्या को देखते हुए स्टॉफ अधिक बुलाया गया है। परिसर में बनाए गए 30 कक्षों में विभिन्न बीमारियों की जांच व इलाज के लिए 170 चिकित्सक और 350 पैरामेडीकल स्टॉफ ने सेवाएं दीं।

कलयुग के श्रवण कुमार है संजय पाठक
कन्हवारा से ललिताबाई ने कहा कि स्थानीय विधायक संजय पाठक कलयुग के श्रवण कुमार हैं। आज के इस दौर में जहां इंसान अपने मां-बाप की सेवा करने से कतरा रहा है वही विधायक पाठक क्षेत्रीय जनता सहित सभी का फ्री में इलाज करा रहे हैं। बुजुर्ग स्वामीनारायण ने कहा कि इस तरह का चिकित्सा महाकुंभ उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखा है। विधायक श्री पाठक के भगीरथ प्रयास से क्षेत्र की जनता ही नहीं आसपास के जनपदों के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं। इसी तरह सुनील रजक श्यामलाल दादूराम राम लाल यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम भूतो ना भविष्यति है। आयोजन में सिर्फ गरीब वंचित शोषित जनता को हर प्रकार से लाभ मिल रहा है। विधायक संजय पाठक द्वारा कराया जा रहा यह कार्यक्रम प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्हें कलयुग का भगवान कहां जाए तो भी अतिशयोक्ति नहीं होगी।

विस्टा रेत कंपनी निभा रही सामाजिक भूमिका
पूरी कटनी के लाखों लोंगो के लिए जहां एक ओर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। चिरायु हॉस्पिटल के डॉक्टर और उनका स्टाप आम नागरिकों और ग्रामीण का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया रहा वहीं जिले में रेत खनन का काम विस्टा सेल्स भी सामाजिक दायित्व निभा रही है।कंपनी के द्वारा हजारो-लाखों की संख्या में शिविर में पहुंच रहे ग्रामीण एवं जरूरतमंदों के लिए बकायदे स्टाल लगाकर चाय पानी और नास्ते की व्यवस्था कराई गई है। जहां पर कंपनी के कर्मचारी लोंगो की सेवा में जुटे हुए है।