रीवा (संवाद) रीवा जिले की बेटी रामकली कुशवाहा ने गेट में बड़ी सफलता हासिल की तो प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने बात कर बधाई भी दी और हर संभव मदद का वादा भी किया. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी बेटियां ही देश का नाम आगे बढ़ाती हैं. तुम आगे बढ़ो हम मदद करेंगे. रामकली जिले की मनगवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत लौर गांव की रहने वाली हैं. रामकली को मिली सफलता पर सीएम शिवराज ने वर्चुअली उनसे बात कर शुभकामनाएं दीं. सीएम कहा कि आपकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने देंगे।
सीएम के ट्वीट ने खुशी की दोगुनी
रामकली के पिता मजदूरी करते हैं और बेहद संघर्ष भरी स्थिति में पढ़ाई कर यहां तक पहुंची हैं. बुधवार को गेट का रिजल्ट आते ही रीवा जिले के लौर गांव में खुशी का माहौल छा गया. यहां की रहने वाली रामकली कुशवाहा ने गेट में सफलता हासिल की. खबर गांव में पहुंचते ही सभी रामकली और परिवार को बधाइयां देने पहुंच गए. इसके बाद सीएम के ट्वीट ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी. लौर गांव की रहने वाली रामकली ने बीटेक कर लिया और आगे एमटेक करना चाहती हैं. उनकी इस सफलता पर सीएम ने उनसे बात भी की और ट्वीट भी किया- रीवा के श्रमिक पिता की होनहार बेटी रामकली कुशवाहा ने गेट-2022 में सफलता प्राप्त कर परिवार के साथ-साथ विंध्य को भी गौरवान्वित किया है. आज बेटी से फोन पर संवाद कर इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी
रामकली के पिता मजदूरी करते हैं और बेहद संघर्ष भरी स्थिति में पढ़ाई कर यहां तक पहुंची हैं. बुधवार को गेट का रिजल्ट आते ही रीवा जिले के लौर गांव में खुशी का माहौल छा गया. यहां की रहने वाली रामकली कुशवाहा ने गेट में सफलता हासिल की. खबर गांव में पहुंचते ही सभी रामकली और परिवार को बधाइयां देने पहुंच गए. इसके बाद सीएम के ट्वीट ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी. लौर गांव की रहने वाली रामकली ने बीटेक कर लिया और आगे एमटेक करना चाहती हैं. उनकी इस सफलता पर सीएम ने उनसे बात भी की और ट्वीट भी किया- रीवा के श्रमिक पिता की होनहार बेटी रामकली कुशवाहा ने गेट-2022 में सफलता प्राप्त कर परिवार के साथ-साथ विंध्य को भी गौरवान्वित किया है. आज बेटी से फोन पर संवाद कर इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी
हर बाधा को मामा दूर करेंगे
सीएम ने कहा कि बेटी रामकली तुम आगे बढ़ो, तुम्हारी राह में आने वाली बाधाओं को तुम्हारा मामा दूर करेगा. ऐसे ही लक्षित होकर अपने सपनों को साकार करने के लिए कार्य करो. तुम्हारे खुशहाल और उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ हैं. इसके बाद रामकली ने भी मुख्यमंत्री से एमटेक और फिर पीएचडी करने की इच्छा जाहिर की. रामकली ने शुरुआती शिक्षा अपने गांव के ही स्कूल से की. इसके बाद वो हायर एजुकेशन के लिए मनगवा तथा बाद में रीवा पहुंची. इसके बाद उन्होंने गेट में ऑल इंडिया में 3290 रैंक हासिल किया।
Zee