उमरिया (संवाद)। रेलवे विभाग के द्वारा एक बार फिर सवारी ट्रेनों को परिचालन में रोक लगाई गई है जिसमें बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर और इटारसी से भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस सहित 6 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। बताया गया कि कटनी दमोह के बीच रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सवारी ट्रेनों के परिचालन में रोक लगाई गई है।
Train Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 28 अप्रैल तक निरस्त
Vivo का मार्केट गिरा देंगे Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन, दखें कीमत और कैमरा क्वालिटी
Contents
Train Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 28 अप्रैल तक निरस्तTrain Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 28 अप्रैल तक निरस्तTrain Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 28 अप्रैल तक निरस्तTrain Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 28 अप्रैल तक निरस्त
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कटनी दमोह-सागर बीना होकर भोपाल की तरफ जाने वाली रेल लाइन में कटनी और दमोह के मध्य रेलवे स्टेशन हरदुआ और मझगवां में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के आवागमन को रोका गया है। 21 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
Train Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 28 अप्रैल तक निरस्त
निरस्त की गई ट्रेन
ट्रेन नंबर 18235 भोपाल से बिलासपुर पैसेंजर को 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक कैंसिल किया गया है।
ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर ट्रेन 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निरस्त।
ट्रेन नंबर 11271/11272 भोपाल-इटारसी-भोपाल ट्रेन 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निरस्त।
ट्रेन नंबर 06603/06604 बीना-कटनी मेमू ट्रेन 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निरस्त रहेंगी।
ट्रेन नंबर 11703-11704 रीवा- डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा गाड़ी 21, 23 एवं 25 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नम्बर 21165-21166 भोपाल-सिंगरौली 24,26 जाने में 25 एवं 30 अप्रैल को आने में निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 22167-22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिगरौली वीकली ट्रेन 28 एव 29 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
Train Update: बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 28 अप्रैल तक निरस्त
इन ट्रेनों के बदले रुट
ट्रेन नंबर 11465-11466 ट्रेन सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ का रूट बदला गया है। यह ट्रेन 22 और 26 अप्रैल को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर रूट से चलेगी।
ट्रेन नंबर 11449-11450 जबलपुर-मां वैष्णोदेवी कटरा- जबलपुर ट्रेन 23 और 24 अप्रैल को वाया इटारसी-भोपाल- बीना होकर चलेगी।