शहडोल (संवाद)। जिला मुख्यालय (Distric place) से करीब 18 किलोमीटर (something 18 km) दूर स्थित क्षीरसागर (kshirsagar) में पिकनिक (picnic) मनाने गए तीन युवकों (three yonger) ने एक युवती (Young woman) के साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म (Gangerape) कर हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार तीनों युवक शहर के पुरानी बस्ती क्षेत्र (purani basti area) के रहने वाले हैं। शनिवार (suterday) को कार में एक 28 वर्षीय युवती (28 year young woman) को साथ में लेकर छीरसागर पिकनिक मनाने गए थे। रात में तकरीबन 8.00 बजे (something 8 pm) जिला अस्पताल से सोहागपुर पुलिस (shahpur police inform) को सूचना मिली कि कोई युवती नशे में धुत बेहोशी (woman drunks uncounsess) की हालत में पड़ी हुई है। पुलिस ने जाकर देखा तो युवती मृत थी। रात में ही युवती का शव मेडिकल कालेज (medical college) ले जाया गया और जांच-पड़ताल (police investication) शुरू हो गई।
जिला अस्पताल से यह सूचना मिली कि कोई अज्ञात लोग युवती को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल बीमार बताकर छोड़ कर चले गए हैं। युवती को कब अस्पताल में रखा और कौन लेकर आया यह किसी को पता नहीं चला। रविवार की दोपहर तक सोहागपुर पुलिस का अमला पोस्टमार्टम की कार्रवाई में लगा रहा। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की विशेष टीम बनाई गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह पाया गया है कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है और हत्या हुई है। हत्या किस तरह से की गई, इसकी जांच पुलिस कर रही थी। जानकारी के मुताबिक युवती के साथ गैंगरेप कर हत्या करने वाले उसी के परिचित बताए जा रहे है, अब यह घटना कैसे हुई यह तो युवती ही बता पाएगी लेकिन पुलिस द्वारा मामले की तह तक पहुंचकर आरोपियों की शिनाख्त कर चुकी है।
घटना के बाद जब पुलिस जांच में जुटी तो, परत-दर-परत राज खुलते गये, गैंगरेप और हत्या का मुख्य आरोपी सदाब उस्मानी का मृतिका से प्रेम संबंध था, घटना वाले दिन वह युवती को साथ लेकर गया और पीछे से अपने दोनों मित्रों राजेश सिंह और सोनू जार्ज को भी खबर कर दी, पिकनिक के बहाने युवती को शराब पिलाई और तीनों ने अपनी हवस शांत की, जब मामला बिगड़ता दिखा तो, शराब में या फिर किसी अन्य माध्यम से जहरीला पदार्थ खिलाकर घटना को दूसरा रूप देना चाहा, शायद इसी फेर में युवती को मरणासन्न अवस्था में अस्पताल भी लेकर पहुंचे, जहां उसे चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित किया, शव की जांच हुई तो, माजरा कुछ और ही था। पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया।