MP: निशा बांगरे का उतरा राजनीति से भूत,डिप्टी कलेक्टर के पद पर पुनः नौकरी के लिए शासन को भेजा आवेदन पत्र

Editor in cheif
4 Min Read
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के ठीक पूर्व सुर्खियों में आई पूर्व SDM निशा बांगरे का अब राजनीति से मोहभंग होता दिखाई दे रहा है विधानसभा चुनाव के दरमियान निशा बांगरे ने कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ने का मन बनाया था। इसके लिए उन्होंने अपना इस्तीफा भी शासन को भेजा था। हालांकि कुछ दिनों तक निशा बांगरी का इस्तीफा शासन ने मंजूर नहीं किया लेकिन लगातार मीडिया और हड़ताल के माध्यम से दबाव बनाने के बाद उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था।

MP: निशा बांगरे का उतरा राजनीति से भूत,डिप्टी कलेक्टर के पद पर पुनः नौकरी के लिए शासन को भेजा आवेदन पत्र

पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कांग्रेस पार्टी से विधानसभा के चुनाव में टिकट तो नहीं मिली लेकिन कांग्रेस पार्टी के आला नेता उन्हें आगे के चुनाव यानी लोकसभा में टिकट देने की बात पर उनसे विधानसभा का जमकर चुनाव प्रचार कराया कांग्रेस पार्टी ने उन्हें संगठन में प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व भी सौंपा था। अब जब विधानसभा चुनाव के ठीक 6 महीने बाद लोकसभा के चुनाव का दौर जारी है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद वह सभी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। लेकिन पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया।

MP: निशा बांगरे का उतरा राजनीति से भूत,डिप्टी कलेक्टर के पद पर पुनः नौकरी के लिए शासन को भेजा आवेदन पत्र

Guna: बेकाबू कार ने 3 लोंगो को मारी जबरदस्त टक्कर,भाजपा नेता और सरपंच की मौके पर मौत, गुस्साए समर्थकों ने जमकर किया हंगामा

पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। क्योंकि अब उनका राजनीति से मोह भंग हो चुका है। अब वह पुनः डिप्टी कलेक्टर के पद पर वापस अपनी नौकरी में लौटना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को आवेदन पत्र भेजा है। उनके द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गए आवेदन में लिखा कि उन्हें अब डिप्टी कलेक्टर का पद वापस चाहिए। निशा  बांगरे के द्वारा मुख्य सचिव और सरकार को लिखे गए पत्र के बाद अब एक बार फिर सियासत गरमा गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बयान भी सामने आए हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि एक आदिवासी दलित महिला को कांग्रेस पार्टी ने काम निकल जाने के बाद दरकिनार कर दिया है। जबकि कांग्रेस का कहना है कि यह उनका निजी फैसला है। लेकिन निशा बांगरे अभी कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

MP: निशा बांगरे का उतरा राजनीति से भूत,डिप्टी कलेक्टर के पद पर पुनः नौकरी के लिए शासन को भेजा आवेदन पत्र

बहरहाल पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बंगड़ी के द्वारा मुख्य सचिव और सरकार को लिखे गए पत्र के अनुसार पुणे डिप्टी कलेक्टर के पद पर नौकरी दिए जाने को लेकर शासन क्या निर्णय लेता है यह तो समय ही बताएगा लेकिन जिस प्रकार पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बागड़ी के द्वारा विधानसभा चुनाव के दरमियान इस्तीफा देने और इस्तीफा मंजूर करने के लिए पैदल यात्रा या अनशन करके सुर्खियों में आई थी, क्या इस बार फिर उनको लेकर तमाम राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बनती नजर आएगी.?

MP: निशा बांगरे का उतरा राजनीति से भूत,डिप्टी कलेक्टर के पद पर पुनः नौकरी के लिए शासन को भेजा आवेदन पत्र

MP: चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों के तबादले,सूची जारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *