कटनी (संवाद)। जिले के ढीमरखेड़ा थाना (dhimarkheda police) क्षेत्र के जिन्ना पिपरिया (jinna piparia ) में युवक की भूख प्यास (hunger thirst) से मौत (death) हो गई। युवक की शार्ट पीएम रिपोर्ट (short pm report) में बताया गया कि युवक (young boy) के पेट के अंदर के अंग सूज गए थे। पित्ताशय भी फुला हुआ था। ऐसी स्थिति तब बनती है जब काफी दिन तक खाना नहीं खाया जाए। कम से कम 15 दिन से युवक कुछ नहीं खाया था।
पुलिस ने बताया कि जिन्ना पिपरिया गांव निवासी रविदास पिता जमुना दास बैरागी 48 वर्ष गांव में अकेले रहता था। घर में ही उसकी मौत हो गई, सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के साथ रिपोर्ट में बताया गया कि पेट के अंदर अनाज का दाना नहीं था। कम से कम 15 दिन से युवक ने कुछ नहीं खाया जिसके कारण पेट के अंदर के अंग सिकुड़ गए थे। पित्ताशय फूला हुआ था, लगातार भूखे रहने से ऐसी ही स्थिति बनती है।
पुलिस ने बताया कि उसके घर से करीब 2 दिन पहले बना हुआ खाना मिला है जिसे युवक ने नहीं खाया था। उसके घर में टीवी के इलाज के लिए खाई जाने वाली टेबलेट भी मिली है। युवक अकेले ही रहता था उसके पास आय का कोई साधन नहीं था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही कर रही है।
Source:dainik bhaskar