CG News: तेज रफ्तार का कहर,अनियंत्रित होकर बाईक पुल से भिड़कर नहर में गिरी, बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर मौत

धमतरी (संवाद)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जिसमें एक बाइक में सवार तीन युवक तेज रफ्तार से जा रहे थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पुल से टकरा गई। इसके बाद बाइक सहित वह तीनों नहर में जा गिरे, जिससे तीनों युवकों की मौत मौके पर हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह पूरी घटना धमतरी जिले की सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा से बोथली मार्ग के पास बीती रात की है। जहां बाइक में सवार तीन युवक पुल से टकराकर नहर में गिरने से तीनों की मौत हुई है। बताया गया कि तीनों बाइक सवार सड़क मार्ग से जाते हुए उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई और नहर में जा गिरी।
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जो यहां बिजली के खंबे लगाने का कार्य करते हैं। वह तीनों एक बाइक में सवार होकर किसी काम से सकरा से बोथली की तरफ जा रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पुल से जा टकराई। बाइक की टक्कर इतनी तेज रहेगी बाइक सहित तीनों हवा में उछल गए और नहर में जा गिरे। बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस के टी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों के सबों को नहर से बाहर निकाला है इसके बाद सबों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। टीआई ने बताया कि तीनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। उनके आने के बाद युवकों के शव को सुपुर्द किया जाएगा।
Leave a comment