Bhopal (संवाद)। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी और कांग्रेस चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है वहीं बीजेपी अपनी पहली सूची में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 24 सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी उम्मीदवारों के चयन में जुटी है जल्द ही उसकी पहली सूची जारी की जा सकेगी।
बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह.? भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में मुलाकात से चढ़ा सियासी पारा
दरअसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी को मिली प्रचंड जीत बाद किस कदर कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मची हुई है कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं उससे पूरी कांग्रेस पार्टी चिंता में डूबी हुई है। कांग्रेस को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि वह लोकसभा चुनाव में कैसे परफॉर्मेंस कर सकेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार संगठन को लेकर जहां बैठक कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को नसीहत दे रहे हैं, लेकिन जीतू पटवारी संगठन को संभाल पाने में असफल साबित हो रहे हैं।
बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह.? भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में मुलाकात से चढ़ा सियासी पारा
इस बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और बीजेपी के पूर्व गृहमंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में मुलाकात से प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा चढ़ गया है। आज मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर कांग्रेस के गद्दार नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मिलने पहुंचे हुए थे जहां दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में गोपनील बात की गई है यह खबर जैसे ही आम हुई उसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.?
बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह.? भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में मुलाकात से चढ़ा सियासी पारा
जानकारी के मुताबिक लोक सभा चुनाव में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी मुरैना संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारी कर रहे थे। लेकिन संगठन के द्वारा कांग्रेस के मुरैना विधायक पंकज उपाध्याय को उम्मीदवार बना सकती है। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। राजनीति से जुड़े जानकारी दोनों की मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में जिस तरीके का माहौल बना हुआ है उससे लगभग यह तय माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं गोविंद सिंह और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा चढ़ाने वाला है।
बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह.? भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में मुलाकात से चढ़ा सियासी पारा