डॉक्टर की जांच में हुआ खुलासा, पुलिस ने पति और ड्राइवर को हिरासत में लिया
कटनी (संवाद)। जिले की निवासी प्रतिभा पति पुरषोत्तम चौकसे की रिपोर्ट पर दामाद बृजेंद्र मालवी (38) और कार ड्राइवर सुहाग बमरेले (28) उदयपुरा जिला रायसेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल यह पूरा मामला आरोपी पति द्वारा पत्नी की हत्या कर उसे हादसे में बदलने के लिए कार को दुघर्टनाग्रस्त बताने से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति बृजेंद्र कटनी से पत्नी प्रियंका मालवी (राय) को लेकर कार एमपी 05 सीए 9860 से इटारसी के लिए रवाना हुआ और उदयपुरा थानाक्षेत्र में एक स्थान पर गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।
इतना ही नहीं पत्नी की हत्या षडयंत्र नहीं हादसा लगे इसके लिए कार को उदयपुरा गाडरवारा मार्ग पर उदयपुरा से 3 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप के पास गेहूं के खेत में लगभग 30 मीटर अंदर उतार दिया। कार का कांच तोड़ा और मृत पत्नी को लेकर 17 मार्च की सुबह 5.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा पहुंचा। वहां बताया कि पत्नी कार हादसे में घायल हुई है इलाज किया जाए। इस बीच प्रारंभिक जांच में डॉक्टर राहुल रघुवंशी को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा को जानकारी दी। पुलिस ने सूक्ष्म जांच किया तो पाया कि कार का कांच जानबूझकर तोड़ा गया है। हादसे में प्रियंका के अलावा पति और ड्राइव को चोट नहीं आई है। पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कार कहीं भी नहीं टकराई है। आरोपी द्वारा खुद ही अपनी कार का आगे का शीशा तोड़ा गया है। साथ ही कार में मौजूद कुल 3 लोगों में से सिर्फ एक महिला ही घायल होती है और उसकी मौत हो जाती है। जबकि उसके पति और चालक अन्य दो को खरोंच तक नहीं आई। पत्नी की हत्या के बाद उसे सड़क दुर्घटना बना देने का प्रयास किया गया था। डॉक्टर की सूझबूझ के चलते कुछ घंटों में ही गुत्थी को सुलझा दिया गया और दोपहर बाद प्रियंका मालवीय की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी दम घुटने से मृत्यु का कारण उजागर हो गया।
Ptika