कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पत्नी के खाते मे किया बिना GST के बिलों पर लाखों का भुगतान , शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही

Editor in cheif
2 Min Read

मोहम्मद शकील, बिजुरी। अनूपपुर जिले की बिजुरी नगर पालिका मे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकियां लगा कर करोड़पति बन रहा है। बिजुरी नगर पालिका में पदस्थ  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद ने जल्द लखपति बनने का ख्वाब सजा  कर परिषद में कार्यरत रहते हुए अपने पत्नी के खाते में रिंक कंप्यूटर के नाम पर सप्लाई कर लाखों रुपए का भुगतान फर्जी तरीके से अधिग्रहण कर लिया है। जोकि मध्य प्रदेश शासन के नियमों के विरुद्ध है। जिसकी शिकायत पूर्व में बिजुरी थाना और उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है फिर भी ऊंची पकड़ होने के कारण किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हो रही,विनोद दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में बिजुरी नगर पालिका में पदस्थ हैं जोकि  अध्यक्ष के सबसे करीबी और भरोसेमंद कर्मचारी के तौर पर जाने जाते थे जिस कारण से पूरे नगर पालिका के भुगतान संबंधित फाइलें और अकाउंटेंट का आधा पदभार ऑफ रिकॉर्ड संभाला करते थे जिस कारण से अपने मनमाने तरीके से भुगतान की रूपरेखा तय कर लेते थे।

यही कारण था कि विनोद ने अपनी पत्नी के नाम पर फर्म के फर्जी कागजात लगाकर कंप्यूटर से संबंधित चीजों की सप्लाई बिना जीएसटी नंबर के की। एवं लाखों का भुगतान बिना जीएसटी के बिल के अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। जिसकी शिकायत बिजुरी थाना में की गई थी महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही शिकायत पर नहीं की गई।  जहां दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपने मनमानी रवैया अपनाते हुए अपने हिसाब से फर्जी दस्तावेज लगाकर लाखों रुपए की सप्लाई बिल लगाकर बिना जीएसटी भुगतान किये पत्नी खाते में पैसों  आहरण कर लेता है। जबकि नियमानुसार किसी भी कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी के परिवार जनों का किसी भी प्रकार के फार्म या अन्य रूप से भुगतान करना गैर कानूनी एवं नियमों के विरुद्ध है!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *