Bandhavgarh: जब साइना नेहवाल का बाघ “छोटा भीम” ने रोक दिया था रास्ता,इस यादगार पल को साइना ने सोशल मीडिया X पर किया साझा

0
846
उमरिया (संवाद)। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों बैडमिंटन की प्रसिद्ध खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंची हुई थी इस दौरान जंगल भ्रमण में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खतौली जो उनके प्रसिद्ध छोटा भीम टाइगर ने साइना नेहवाल का घंटो रास्ता रोका रहा। इस लम्हे को जहां साइना ने अपने कमरे में कैद किया वहीं सोशल मीडिया X पर फोटो शेयर करके प्रतिक्रिया दी है।

Bandhavgarh: जब साइना नेहवाल का बाघ “छोटा भीम” ने रोक दिया था रास्ता,इस यादगार पल को साइना ने सोशल मीडिया X पर किया साझा

दरअसल बाघों के दीदार के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक अपनी अलग ही पहचान रखता है शायद यही वजह है कि बाघों के आसानी से दीदार होने के लिए सैलानी ज्यादा तादात में यहां पहुंचते हैं इसी क्रम में बैडमिंटन की प्रसिद्ध खिलाड़ी साइना नेहवाल भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंची हुई थी। जहां उन्होंने जंगल के सैर सपाटे में बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों का दीदार किया है।

Bandhavgarh: जब साइना नेहवाल का बाघ “छोटा भीम” ने रोक दिया था रास्ता,इस यादगार पल को साइना ने सोशल मीडिया X पर किया साझा

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन के जंगल भ्रमण पर रही है। उनके भ्रमण के दौरान खतौली जॉन के प्रसिद्ध बाघ छोटा भीम साइना नेहवाल सहित अन्य पर्यटकों का रास्ता रोक लिया। वह बीच रास्ते में घंटो बैठा रहा, इस दौरान पर्यटक वहीं फंसे रहे। हालांकि इस बीच पर्यटक छोटा भीम का दीदार कर प्रसन्न रहे हैं और अपने-अपने कमरों से इस दौरान की तस्वीर भी लेते रहे हैं।

Bandhavgarh: जब साइना नेहवाल का बाघ “छोटा भीम” ने रोक दिया था रास्ता,इस यादगार पल को साइना ने सोशल मीडिया X पर किया साझा

साइना नेहवाल ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वापस जाकर बांधवगढ़ भ्रमण और बाघ छोटा भीम की तस्वीरों को सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा “हेलो छोटा भीम” आखिरकार आपसे हमारी मुलाकात हो ही गई।
Bandhavgarh: जब साइना नेहवाल का बाघ “छोटा भीम” ने रोक दिया था रास्ता,इस यादगार पल को साइना ने सोशल मीडिया X पर किया साझा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here