– फ़िल्म दीवार के मशहूर डायलॉग को नपा कर रही बेहतर इस्तेमाल
उमरिया (संवाद)।
नगरपालिका द्वारा दीवारों पर चित्र बनाकर स्लोगन लिखा है जिसमे अभिनेता अमिताभ बच्चन यह कहते नजर आ रहे है कि “मेरे पास डब्बा,बोतल और भंगार है, तेरे पास क्या है जबाब में कहा गया मेरे पास डस्ट विन है भाई “।
गौरतलब है नागरिकों मे स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता लाने तथा खुले मे कचरा डालने की आदत को बदलने के लिए नगर पालिका उमरिया द्वारा अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये वर्षो से कचरा केन्द्र बन चुके स्थानो को चयनित कर वहां सफाई के सांथ आकर्षक पेंटिंग और प्रकाश व्यवस्था कराई जा रही है। ऐसा ही एक स्थान पुराना पड़ाव तिराहा हैं, जहां इससे पहले तक गंदगी और आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता था। इस जगह पर सफाई के उपरांत पेटिंग करा दी गई है, इस स्थान पर न केवल अब लोग कुर्सियां लगा कर बैठ रहे हैं बल्कि साथियों के सांथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं। गत दिवस मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले वहां पहुंचे और बैठ कर बच्चों संग फोटोग्राफी कराई। इस मौके पर उन्होने स्थानीय नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के संबंध मे चर्चा की।
(फ़ोटो-पहले) (फोटो-अब)
नागरिकों को प्रेरित करने बनाई पेंटिंग
नगरपालिका द्वारा यह चित्र को लोगों में जागरूकता लाने के लिए उपयोग किया गया है। ताकि वे अपने घर और दुकानो से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन मे रखें और कचरा गाडी मे ही डालें। सीएमओ श्री गढ़पाले ने नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण मे सहयोग की अपील की है।