शहडोल (संवाद)। संभागीय मुख्यालय से सटे अंतरा स्थित कंकाली माता मंदिर में चोरों ने माता को भी नहीं बख्शा और यहां से उन्होंने माता का पूरा श्रृंगार ही चोरी कर लिया।
चोरों ने मंदिर के पिछले चैनल गेट सहित मुख्य मंदिर के 5 तालों को तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए लगभग 5 किलो चांदी के मां का श्रृंगार और लगभग 8 ग्राम सोने के श्रृंगार पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। वहीं मंदिर में चोरी का पता उस समय चला जब मंदिर के पुजारी श्री रामचंद्र मंगलवार को सुबह पट खोलने पहुंचे तब उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है और मां का श्रंगार गायब है।
चोरों ने मंदिर के तीनों मूर्तियों से एक भी श्रंगार नहीं छोड़ा। इसके बाद पुजारी ने इसकी जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को दी। वहीं कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, टीआई कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ल सहित अन्य पुलिस स्टाफ पुलिस डॉग, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को लेकर पहुंचे। डॉग मंदिर के पीछे से होते हुए चंदनिया गांव पहुंचा, जहां वह एक घर में घुसा। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वहीं क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना से लोंगो में आक्रोश है।