शहडोल (संवाद)। मध्य प्रदेश में जहां एक और बड़े अधिकारी अपने एटीट्यूड और अपने पद के घमंड में चूर रहती हैं वहीं कभी कभार कुछ ऐसी तस्वीर भी सामने आ जाती हैं जिसे देखकर लगता है की सभी एक बराबर नहीं है। सभी की सोच में बहुत अंतर है। एक ऐसे ही तस्वीर शहडोल जिला मुख्यालय से सामने आई है। जहां पुलिस विभाग के बड़े वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी डीसी सागर के द्वारा एक वृद्ध जमीन पर बैठी महिला से वह उसी के साथ जमीन में बैठकर उसकी फरियाद सुनी है।
Shahdol News: यहां एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सुनी फरियाद,बुजुर्ग ने पुलिस को दी खूब दुआएं
Contents
Shahdol News: यहां एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सुनी फरियाद,बुजुर्ग ने पुलिस को दी खूब दुआएंShahdol News: यहां एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सुनी फरियाद,बुजुर्ग ने पुलिस को दी खूब दुआएंShahdol News: यहां एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सुनी फरियाद,बुजुर्ग ने पुलिस को दी खूब दुआएंShahdol News: यहां एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सुनी फरियाद,बुजुर्ग ने पुलिस को दी खूब दुआएं
शहडोल जिला मुख्यालय में स्थित पुलिस के एडीजीपी कार्यालय के बाहर एक वृद्ध महिला रोते-बिलखते अपनी फरियाद लेकर वहां पहुंची हुई थी और वह कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ गई जब इस बात की जानकारी एडीजीपी डीसी सागर को हुई तब वह तुरंत उस वृद्ध महिला के पास पहुंचे और उसी के साथ खुद जमीन पर बैठकर उसकी फरियाद सुनी है। एडीजीपी ने बृद्ध महिला को पूरे तरीके से आश्वस्त किया कि उसकी जो भी शिकायत या फरियाद है उसे जरूर पूरी की जाएगी।
Shahdol News: यहां एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सुनी फरियाद,बुजुर्ग ने पुलिस को दी खूब दुआएं
इसके बाद वृद्ध परेशान महिला को देखकर एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर का दिल नहीं माना और वह उससे तमाम सारी जानकारी लेकर उसके खाने और पीने की व्यवस्था की। वृद्ध महिला भूखी प्यासी भी रही है तब एडीजीपी ने खाना मंगवा कर वही कार्यालय में खाना खिलाया है इसके बाद रिक्शा बुलाकर उस वृद्ध महिला को स्थानीय बस स्टैंड तक पहुंचवाया है और किराए भाड़े के लिए आर्थिक मदद की है।
Shahdol News: यहां एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग की सुनी फरियाद,बुजुर्ग ने पुलिस को दी खूब दुआएं
इस दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। जिन-जिन लोगों ने भी यह तस्वीर देखी है सभी ने कहा कि काश सभी अधिकारी अफसरो का रुख गरीब जनता के प्रति इसी प्रकार का हो। वहीं वृद्ध महिला के साथ एडीजीपी डीसी सागर के द्वारा जो मानवता दिखाई गई गई है इससे तो यह साफ जाहिर है की एडीजीपी डीसी सागर नेक दिल होने के साथ वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी बेहतर ढंग से करते हैं। बुजुर्ग महिला ने एडीजीपी को ढेरों दुआएं दी है।