भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील में एक एसडीएम के द्वारा एक महिला कर्मचारी से जूते पहनवाने और उसके लेस बंधवाने के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिर एक बार एक्शन लिया है। जिसमें उन्होंने तत्काल एसडीएम को वहां से हटा दिया है और कहां है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और इस सरकार में नारी शक्ति सर्वोपरि है।
Bhopal: फिर एक्शन में आये CM डॉ मोहन,जूते पहनवाने SDM को हटाया,कहा- हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि

मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट X पर लिखा कि सिंगरौली के चितरंगी में एसडीएम के द्वारा एक महिला कर्मचारी से जूते का फीता बनवाने का मामला संज्ञान में आया है जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटना को लेकर उन्होंने तत्काल एसडीएम को वहां से हटाने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने आगे लिखा कि हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।
Bhopal: फिर एक्शन में आये CM डॉ मोहन,जूते पहनवाने SDM को हटाया,कहा- हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला 22 जनवरी यानी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सिंगरौली जिले के चितरंगी के एक विद्यालय का है। बताया गया कि इसी दिन चितरंगी तहसील में पदस्थ एसडीम सवन राम चिरावन के द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक महिला कर्मचारी से अपने पैरों में जूते पहनवाए हैं। इस दौरान एसडीएम मुस्कुराते भी दिखाई दे रहे हैं।
Bhopal: फिर एक्शन में आये CM डॉ मोहन,जूते पहनवाने SDM को हटाया,कहा- हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि
हालांकि उसे दौरान इसे कोई भी गंभीरता से नहीं लिया लेकिन इस मामले का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया इसके बाद जब लोगों ने देखा कि एक जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम के द्वारा ऐसी ओछी हरकत की जा रही है, तब लोगों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एसडीएम को वहां से हटाने के निर्देश दे दिए हैं।
Bhopal: फिर एक्शन में आये CM डॉ मोहन,जूते पहनवाने SDM को हटाया,कहा- हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि
बताया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री राधा सिंह भी मौजूद रही हैं। इस दौरान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एसडीएम अशवन राम चिरावन के द्वारा महिला कर्मचारी से जूते पहनवाए गए है। इस दौरान का फोटो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे से ले लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।