Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश के पूर्व सरकार शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पावरफुल और महत्वपूर्ण पद में रहे पुलिस के बड़े अधिकारी को अब उनके मूल पद पर भेजा गया है। मध्यप्रदेश में डॉक्टर मोहन की सरकार बनने के बाद बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस के इस बड़े अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार से हटाते हुए उन्हें उनके मूल पद पर भेजा है।
MP News: पुलिस के इस बड़े अधिकारी को शासन ने अतिरिक्त प्रभार से हटाया,पूर्व सीएम शिवराज के कार्यकाल में रहे महत्वपूर्ण पद में
दरअसल मध्य प्रदेश में पूर्व की शिवराज सिंह चौहान की सरकार में कई वरिष्ठ अधिकारी को उनके विभाग के अलावा भी प्रभार दिए गए थे। जिसके चलते उन पत्र अधिकारियों को नुकसान हो रहे थे जो उनका हक और अधिकार रखते हैं लेकिन 2023 में बनी डॉक्टर मोहन की सरकार ने उन कमियों को दुरुस्त करने में लगी हुई है।
MP News: पुलिस के इस बड़े अधिकारी को शासन ने अतिरिक्त प्रभार से हटाया,पूर्व सीएम शिवराज के कार्यकाल में रहे महत्वपूर्ण पद में
इस कड़ी में प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रदेश में उप पुलिस महानिरीक्षक के साथ संचालक जनसंपर्क रहे आशुतोष प्रताप सिंह को अब अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क से हटाकर सिर्फ उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। मतलब यह कि उन्हें जनसंपर्क विभाग के संचालक पद से हटाकर सिर्फ उनके मूल विभाग पुलिस में तैनात किया गया है।