उमरिया (संवाद)। भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां इंसान के लिए खुद के लिए खाली वक्त निकालना मुश्किल होता जा रहा है, वहीं बिरसिंहपुर पाली के युवाओं ने एक अनूठी पहल करते हुए पिछले एक साल से गरीब तबके के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है।
इसमे खास बात यह है कि युवाओं ने इन बच्चों का नाम नन्हे पंछी रखा है, इन छोटे पक्षियों को शिक्षित किया जा रहा है और उड़ना सिखाया जा रहा है।
उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टीम के द्वारा ग्रामीण व वार्डाे के बच्चो को निःशुल्क ट्यूशन क्लास दी जा रही है। टीम का नेतृत्व कर रहे युवा हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे द्वारा ग्रामीण गांव व वार्डों में पहुंचकर गांव की पाठशाला के नाम से आयोजित कर निशुल्क ट्यूशन क्लास बच्चों निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। हमारी टीम का उद्देश है जो कोविड-19 के समय पर पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है । इसी के तहत हमारी टीम ने टीम गठित करके ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों व वाडो के बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने का कार्य आरंभ किया है। इसके पहले भी कोविड-19 में हमारी टीम के द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे कोरोना काल में निशुल्क पाठशाला के नाम से कक्षाएं लगाई जाती थी इसमें सभी बच्चों को प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती थी। यह बच्चे हमारे देश के आने वाले भविष्य हैं।धीरे-धीरे झुग्गी-झोपडि़यों में और मजदूर वर्ग के संपर्क में आकर उन्हें बड़ी मुश्किल से उन बच्चों को पढ़ाने के लिए राजी किया गया।
शुरुआती मुश्किलों के बाद कारवां शुरू हुआ और अब तक 100 बच्चे इस अभियान से जुड़ चुके हैं। बच्चों को अधिक से अधिक अभियान से जोड़ने के लिए ये सदस्य गरीब तबके के पास जाते हैं और फिर भी उन परिवारों से बात करते हैं ,जिनके बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित हैं.शिक्षा देते समय हिमांशु तिवारी, शिक्षक नरेश प्रजापति,पारस सिंह, चंचल साहू,माही, जय प्रकाश साहू, दुर्गा, संजना एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।