Seoni News: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते फिर एक पटवारी को दबोचा,जमीन बंटवारे को लेकर मांगी थी रिश्वत

सिवनी (संवाद)। मध्य प्रदेश के शिवानी जिले में एक बार फिर एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते दबोच लिया है। पटवारी के द्वारा फरियादी से जमीन दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसे आज बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की राशि 8000 लेते पटवारी और उसके एक सहयोगी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है और अब भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Contents
Seoni News: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते फिर एक पटवारी को दबोचा,जमीन बंटवारे को लेकर मांगी थी रिश्वतSeoni News: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते फिर एक पटवारी को दबोचा,जमीन बंटवारे को लेकर मांगी थी रिश्वतSeoni News: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते फिर एक पटवारी को दबोचा,जमीन बंटवारे को लेकर मांगी थी रिश्वतSeoni News: लोकायुक्त ने रिश्वत लेते फिर एक पटवारी को दबोचा,जमीन बंटवारे को लेकर मांगी थी रिश्वत
दरअसल सिवनी जिले डोकारांजी इलाके के निवासी कृष्ण कुमार डेहरिया और उसके भाई के नाम की जमीन को लेकर दोनों भाई बंटवारा करना चाह रहे थे और वह इसके लिए हलके के पटवारी शुभम राय से बातचीत की थी। इसके लिए पटवारी प्रार्थी से रिश्वत की मांग कर रहा था।
जिससे परेशान होकर प्रार्थी कृष्ण कुमार डेहरिया ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी शिकायत सत्यापन के बाद लोकोक्ति की टीम ने आज मंगलवार को घूसखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और जैसे ही तहसील परिसर में आज मंगलवार को प्रार्थी के द्वारा रिश्वत की राशि ₹8000 पटवारी के सहयोगी को दी गई उसके बाद तत्काल लोकायुक्त की टीम ने छापा मार करवाई कर दी।
लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी शुभम राय और उसके एक सहयोगी व्यक्ति को रिश्वत की राशि ₹8000 लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है लोकायुक्त टीम के द्वारा आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Leave a comment