मोहम्मद शकील अनूपपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अनूपपुर से प्रशांत सिंह व उनके साथ आदर्श शुक्ला (ऋषि), अमन सिंह, सचिन पटेल, आदर्श शुक्ला व अन्य छात्र सतना पहुंचे।
शिक्षा बचाओ, देश बचाओ के अभियान के तहत कल सतना में एनएसयुआई प्रदेश प्रभारी नीतीश गौर जी, एनएसयुआई प्रदेशाध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी जी के नेतृत्व में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष चौकसे, कोविंद ठाकुर जी, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा जी की उपस्थिति में छात्रवृत्ति एवं रोजगार की मांग को लेकर सतना कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान पुलिस के साथ काफी संघर्ष हुआ। जिसमें बहुत सारे छात्र नेता घायल हुए एवं बड़ी संख्या में छात्र नेताओं ने गिरफ्तारी दी जिसमें प्रशांत सिंह व उनके टीम के लोगों ने भी अपनी- अपनी गिरफ्तारी दी।