Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस को आज मंगलवार को खाली कर दिया है। अब उनका ठिकाना राजधानी में दूसरी जगह होगा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिर्फ उनका ठिकाना बदल रहा है वह हमेशा आम जनता के बीच में रहेंगे।वही नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव का निवास अब श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस में होगा।
Bhopal News: पूर्व सीएम शिवराज का बदला ठिकाना,खाली किया सीएम हाउस,यहां जानिए अब कहाँ होगा उनका ठिकाना
दरअसल 18 वर्षों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस में निवासरत रहे हैं लेकिन इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी तो प्रचंड बहुमत से जीती है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं बल्कि डॉक्टर मोहन यादव को बनाया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बदले जाने के कारण बनाए गए मुख्यमंत्री को आवास के रूप में मिलने वाला सीएम हाउस आवंटित कर दिया जाता है। इसलिए अब पूर्व सीएम हो चुके शिवराज सिंह चौहान को सीएम हाउस को खाली करना पड़ रहा है।
Bhopal News: पूर्व सीएम शिवराज का बदला ठिकाना,खाली किया सीएम हाउस,यहां जानिए अब कहाँ होगा उनका ठिकाना
आज बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस को खाली कर दिया है और अब उनका नया ठिकाना 74 बंगला स्थित B-8 बंगला आवंटित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली करने के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि सिर्फ उनका ठिकाना बदल रहा है लेकिन वह हमेशा मध्य प्रदेश की जनता के बीच में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 18 सालों से वह सीएम हाउस में रहते हुए अनेकों विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि एक लंबा समय सीएम हाउस में व्यतीत किया हूं, मेरी पत्नी साधना सिंह सहित बच्चों की यादें यहां से जुड़ी है।
Bhopal News: पूर्व सीएम शिवराज का बदला ठिकाना,खाली किया सीएम हाउस,यहां जानिए अब कहाँ होगा उनका ठिकाना
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि अब सीएम हाउस में नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव निवास करेंगे मेरी उनको बधाई और शुभकामनाएं हैं। मुख्यमंत्रीडॉ यादव सीएम हाउस में रहते हुए मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों और विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे। पूर्व सीएम शिवराज सीएम हाउस खाली कर एक कार में अपनी पत्नी साधना सिंह सहित बेटे कार्तिकेय के साथ अपने नए ठिकाने की ओर निकल गए। पूर्व सीएम शिवराज के सीएम हाउस से जाते समय वहां के कर्मचारियों ने विदाई दी है।