कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अबैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, बड़ी तादात में अवैध शराब जप्त

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (संवाद) । पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ के अवैध विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिये कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के तारतम्य में एवं डी.एस.पी श्रीमती भारती जाट के निर्देशन में मुखबिर द्वारा  सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमरिया द्वारा रेड कार्यवाही कर अमहा फाटक के पास बुलेरो वाहन क्रमांक MP21CB 0803 को चेक किया गया । आरोपियों के कब्जे से 16 कार्टून देशी मशाला शराब कुल 800 पाव, कुल 144 लीटर कीमती 68000/- रूपये एवं अवैध शराब परिवाहन में प्रयुक्त बुलेरो क्र. MP2ICB 0803 कीमती करीवन 7 लाख रूपये कुल मसरूका कीमती करीवन 7 लाख 68 हजार रूपये जप्त कर  आरोपीगण आकाश जैसवाल, सौरव विश्वकर्मा, आशीष जैसवाल, मनोज जैसवाल शराब दुकान मैनेजर शहडोल केशव जैसवाल एवं शराब दुकान ठेकेदार शहडोल के विरुद्ध थाना कोतवाली उमरिया में अपराध क्रमांक 126/22-धारा 34(2).39 (C) 42 आवकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण में विवेचना जारी है । प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर मामले में किसी अन्य के संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरूद्ध भी विधि संगत कार्यवाही की जावेगी ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिह मेरावी, उनि मनीष सिंह, सउनि सोनालाल ठाकुर, प्रआर 232 जयप्रकाश नामदेव, प्रआर 179 महावीर सिंह, आर. 280 अरविन्द सेन और 284 राहुल सिंह गुर्जर का विशेष योगदान रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *