मोहम्मद शकील कोतमा। पुलिस को ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सचिन जैन उर्फ पाले पिता प्रकाश चंद जैन निवासी कोतमा वार्ड नंबर 2 का अवैध रूप से घरेलू गैस एवं केरोसिन का तेल बेचने के लिए भंडारा किए हुए मय स्टाफ के रेड किया । सचिन जैन उर्फ पाले पिता प्रकाश चंद जैन उम्र 41 वर्ष निवासी कोतमा वार्ड क्रमांक 2 का घर के अंदर आम जनता के उपयोग हेतु घरेलू गैस सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में रिफिल करते एवं पास में वजन करने का इलेक्ट्रॉनिक कांटा डीजल मिट्टी तेल प्लास्टिक के डिब्बे में रखे मिला । जिसे नोटिस देकर वैध कागजात चाहा गया जो कुछ भी नहीं पेश किया ।समक्ष साक्षी गण गणेश कुशवाहा पिता स्वर्गीय भैयालाल कुशवाहा एवं देवेंद्र कुमार जैन पिता स्वर्गीय हुकुमचंद्र जैन निवासी कोतमा के सचिन जैन उर्फ पाले द्वारा पेश करने पर 15:30 बजे इंडियन कंपनी का कामर्शियल सिलेंडर 02 नग जिसमें एक खाली एक भरा कीमती ₹2000, एचपी कंपनी घरेलू गैस सिलेंडर 04 भरा 01 खाली कीमती ₹5000, एचपी कंपनी गैस सिलेंडर छोटा 08 लीटर का खाली कीमती ₹500, इंडियन कंपनी का 02 घरेलू गैस सिलेंडर एक खाली एक भरा कीमती ₹2000, इलेक्ट्रॉनिक कांटा यूनिटेक कंपनी 40 किलो कीमती ₹3000, सफेद 04 डिब्बे में 03 भरा 01 खाली आधा भरा लगभग 50 लीटर डीजल कीमती ₹5000, मिट्टी का केरोसिन तेल 02 डिब्बा में करीबन 25 लीटर कीमत 1500/-, 20 ढक्कन गैस सिलेंडर के, 02 अदद स्टील के पाइप गैस रिफिन करने का कीमती ₹200 जुमला कीमती ₹19200 का धारा 285 ता.हि. 3,7 ई.सी. एक्ट के तहत मुखबिर जप्त पत्रक जप्त कर आरोपी को धारा 41 (क) जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार, उप निरीक्षक अनुराधा परस्ते, सउनि. ब्रजेश कुमार पांडेय, बृजेश चौहान, गोविंद प्रजापति, प्रआर. अजय शर्मा, अरविंद राय, आर. कृपाल सिंह, मआर. सुप्रिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही !