Bhopal News: दिल्ली जाने की अटकलों का सीएम शिवराज ने ऐसा जवाब दिया कि सबको चौका दिया, कहा-मैं दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाऊंगा

Editor in cheif
6 Min Read
Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आए नतीजो के बाद से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसके लिए जहां सीएम शिवराज के नाम सहित अन्य नाम पर भी चर्चा की जा रही है लेकिन फिलहाल अभी यह तय नहीं हो सका है की मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा इसी मामले को लेकर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि आप दिल्ली जा रहे हैं या नहीं तब सीएम ने यह बयान देकर सब कुछ चौंका दिया कि वह दिल्ली नहीं बल्कि छिंदवाड़ा जा रहे हैं.?

Bhopal News: दिल्ली जाने की अटकलों का सीएम शिवराज ने ऐसा जवाब दिया कि सबको चौका दिया, कहा-मैं दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाऊंगा

मध्यप्रदेश में बीते 18 सालों से मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान काबिज रहे हैं। इसी के चलते बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बीते लगभग 1 साल से शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाना या बदलना चाह रहा है। इसके लिए कई बार ऐसे मौके आए या ऐसा लगा कि अब नहीं तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बदले जा सकते हैं। लेकिन परिस्थितियों कुछ अलग ही निर्मित होती गई और केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नहीं बदल सका।

Bhopal News: दिल्ली जाने की अटकलों का सीएम शिवराज ने ऐसा जवाब दिया कि सबको चौका दिया, कहा-मैं दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाऊंगा

इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में भी चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान बीजेपी ने मुख्यमंत्री का फेस सामने नहीं लाया । बल्कि यह पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रखकर चुनाव लड़ा गया। इस दौरान जिन-जिन के नाम को लेकर मुख्यमंत्री के पद का दावेदार माना जा रहा था उनमें भी लगभग नेताओं को विधानसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया गया जिसमें मुख्य रूप से कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल का नाम शामिल है।

Bhopal News: दिल्ली जाने की अटकलों का सीएम शिवराज ने ऐसा जवाब दिया कि सबको चौका दिया, कहा-मैं दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाऊंगा

अब जबकि विधानसभा चुनाव के नतीजा 3 दिसंबर को आ चुके हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों में 163 सीटे जीती है। इसके बाद से एक बार फिर मध्यप्रदेश में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के लिए एक बार फिर उन सभी दावेदारों के नाम लिए जाने लगे हैं जो कहीं ना कहीं केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा सीएम की दौड़ में शामिल रहे हैं। हालांकि इस पूरे चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भले ही चेहरा मुख्यमंत्री फेस के रूप में ना रखा गया हो, लेकिन पूरे चुनाव में लोग शिवराज सिंह चौहान को ही नेता मानकर चल रहे थे।

Bhopal News: दिल्ली जाने की अटकलों का सीएम शिवराज ने ऐसा जवाब दिया कि सबको चौका दिया, कहा-मैं दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाऊंगा

इसके अलावा इस चुनाव में जिस प्रकार भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है इसकी एक ही मुख्य वजह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चलाई गई लाडली बहन योजना को माना जा रहा है। लाडली बहन योजना के माध्यम से प्रदेश की आधी आबादी को हर महीने आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाया जा रहा था, और प्रदेश में मतदान के दौरान महिलाओं के बढ़े वोट प्रतिशत को ही बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत से जोड़कर देखा जा रहा है।

Bhopal News: दिल्ली जाने की अटकलों का सीएम शिवराज ने ऐसा जवाब दिया कि सबको चौका दिया, कहा-मैं दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाऊंगा

मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक मुख्यमंत्री बनने को लेकर अटकलें का दौर जारी है वही सीएम शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में ले जाने की भी बात की जा रही है इस दौरान पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से दिल्ली जाने से जुड़ा सवाल पूछा तब वह कुछ ऐसा जवाब देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि वह दिल्ली नहीं बल्कि छिंदवाड़ा जा रहे हैं। हालांकि सीएम के इस बयान के मायने लोग अलग-अलग तरह से लगा रहे हैं। लेकिन सीएम ने स्पष्ट किया कि आगामी 4 महीने बाद देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में उनका मिशन है कि देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 29 सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले में 29 कमल की मालाएं पहनानी है।

Bhopal News: दिल्ली जाने की अटकलों का सीएम शिवराज ने ऐसा जवाब दिया कि सबको चौका दिया, कहा-मैं दिल्ली नहीं छिंदवाड़ा जाऊंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कभी भी मुख्यमंत्री पद के दौड़ में नहीं रहते हैं वह एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हैं। संगठन उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपती है वह पूरी लगन और मेहनत के साथ उसे काम में जुत जाते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में मध्य प्रदेश में महिलाओं को लेकर और उनको सशक्त बनाना है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *