Shahdol (संवाद)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक के बाद एक महिलाओं के साथ दरिंदगी की खबरें सामने आ आते रहती है। कुछ दिन पहले एक गांव के उप सरपंच ने अपनी दबंगई के चलते एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। वहीं अब एक नौवीं क्लास की नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
Shahdol News: उपसरपंच की करतूत के बाद अब एक युवक 9वीं क्लास की नाबालिक छात्रा से किया दुष्कर्म,मामला दर्ज
दरअसल शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवमी क्लास की छात्रा के साथ स्कूल जाते समय रास्ते में एक युवक के द्वारा जबरन दुराचार किया गया है बताया गया कि युवक के द्वारा नौवीं क्लास की 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा को शादी को झांसा देकर उसके पड़ोस में रहने वाला युवक बीते 1 साल से दुष्कर्म करता रहा है। युवक के द्वारा लगातार छात्रा को झांसे में लेकर वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।
Shahdol News: उपसरपंच की करतूत के बाद अब एक युवक 9वीं क्लास की नाबालिक छात्रा से किया दुष्कर्म,मामला दर्ज
लगातार युवक के द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध से वह तंग आ चुकी थी। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और तब जाकर छात्र ने इस मामले की शिकायत पुलिस के महिला डेस्क से कराई है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।
Shahdol News: उपसरपंच की करतूत के बाद अब एक युवक 9वीं क्लास की नाबालिक छात्रा से किया दुष्कर्म,मामला दर्ज
अभी हाल में ही जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरसिला पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में गांव के उप सरपंच के द्वारा गांव की एक युक्ति के साथ दुराचार का मामला सामने आया था वहीं अब एक 9वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है आरोपी युवक के खिलाफ छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसके लिए विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।